The ‘largest’ Hajj pilgrimage in history begins: Five things to know | Hajj 2023: इतिहास की ‘सबसे बड़ी’ हज यात्रा शुरू, जानने योग्य पांच बातें
नई दिल्लीPublished: Jun 28, 2023 04:01:02 pm
Hajj 2023: हज इस्लाम के ‘पांच स्तंभों’ में से एक है, प्रत्येक मुसलमान – जो शारीरिक और आर्थिक रूप से सक्षम हो को अपने जीवनकाल में कम से कम एक बार हज करना आवश्यक है। मान्यता है कि इसका उद्देश्य पापों को मिटाना और हाजियों (तीर्थयात्रियों) को खुदा (भगवान) के करीब लाना है। आइए समझते हैं, हज से जुड़ी जानने योग्य पांच बातें –
The ‘largest’ Hajj pilgrimage in history begins
The ‘largest’ Hajj pilgrimage in history begins: इस्लाम के ‘पांच स्तंभों’ (5 Fundamentals) में से एक, ‘हज’ दुनिया भर के मुसलमानों द्वारा वर्तमान सऊदी अरब के पवित्र शहर मक्का तक की जाने वाली वार्षिक तीर्थयात्रा है। एक रिपोर्ट के अनुसार, इस सप्ताह सऊदी अरब के पवित्र शहर मक्का की हज यात्रा में 25 लाख से ज्यादा मुसलमान भाग लेंगे। सऊदी हज और उमरा मंत्रालय के एक अधिकारी ने अल जज़ीरा को बताया, ‘इस साल, हम इतिहास की सबसे बड़ी हज यात्रा देखेंगे।’ इस बार हज 26 जून से शुरू होकर 1 जुलाई को खत्म होगा। दुनिया की सबसे बड़ी धार्मिक सभाओं में से एक, हज वर्षों की महामारी-प्रेरित प्रतिबंधों (after Covid restrictions) के बाद पूरी क्षमता से लौट रहा है। प्रत्येक मुसलमान – जो शारीरिक और आर्थिक रूप से सक्षम हो को अपने जीवनकाल में कम से कम एक बार हज करना आवश्यक है। मान्यता है कि इसका उद्देश्य पापों को मिटाना और हाजियों (तीर्थयात्रियों) को खुदा (भगवान/अल्लाह) के करीब लाना है। आइए समझते हैं, हज से जुड़ी जानने योग्य पांच बातें –