The largest X-ray map of the universe ever revealed | सामने आया ब्रह्मांड का सबसे बड़ा एक्स-रे मैप, इसमें 7 लाख से ज्यादा ब्लैकहोल

जयपुरPublished: Feb 03, 2024 11:21:33 pm
इस मैप में 9 लाख से ज्यादा हाई एनर्जी ब्रह्मांडीय स्रोत पाए गए हैं, जिनमें 7 लाख से ज्यादा तो सुपरमैसिव ब्लैकहोल हैं। कंसोर्टियम ने 31 जनवरी को इन डेटा को जुटाया था।
सामने आया ब्रह्मांड का सबसे बड़ा एक्स-रे मैप, इसमें 7 लाख से ज्यादा ब्लैकहोल
नई दिल्ली. ब्रह्मांड में अब तक का सबसे बड़ा एक्स-रे मैप सामने आया है। रूसी-जर्मन स्पेक्ट्रम-आरजी स्पेस ऑब्जर्वेटरी पर लगे एरोसिटा (एक्स-रे उपकरण) के डेटा के आधार पर वैज्ञानिकों ने इस मैप को जारी किया है। इस मैप में 9 लाख से ज्यादा हाई एनर्जी ब्रह्मांडीय स्रोत पाए गए हैं, जिनमें 7 लाख से ज्यादा तो सुपरमैसिव ब्लैकहोल हैं। कंसोर्टियम ने 31 जनवरी को इन डेटा को जुटाया था। मिशन में मददगार जर्मनी की मैक्स प्लैंक सोसायटी ने कहा, एरोसिटा से मिला डेटा अब तक पब्लिश एक्स रे स्रोतों का सबसे बड़ा कलेक्शन है। प्रमुख शोधकर्ता एंड्रिया मेरलॉनी ने बताया कि मिशन के शुरुआती 6 महीनों के आब्जर्वेशन में एरोसिटा ने इतने एक्स-रे स्रोतों की खोज कर डाली, जितनी खगोल विज्ञान के छह दशक की ज्ञात जानकारी में नहीं मिला।
मैक्स प्लैंक सोसायटी का कहना है कि एरोसिटा को फरवरी 2022 में सेफ मोड पर डाल दिया गया था, इसके बाद से ही इन ऑपरेशन्स को शुरू किया गया। इस सुपर एक्सरे में 7 लााख 10 हजार सुरपमैसिव ब्लैकहोल के अलावा 9 लाख अत्यधिक ऊजार्वान, एक लाख 80 हजार एक्स-रे उत्सर्जित करने वाले तारे और 12 हजार क्लस्टर ऑफ गैलेक्सी के साथ बाइनरी तारे, सुपरनोवा और ऑब्जेक्ट आदि देखे गए हैं