The last batch of migratory birds is returning from Morel Dam, they will be seen again in winter

Last Updated:May 10, 2025, 20:55 IST
मोरेल बांध पर प्रवासी पक्षी अब अपने प्रजनन स्थानों की ओर लौट रहे हैं. प्रोफेसर सुभाष पहाड़िया के अनुसार, 3250 जलीय पक्षियों में 45 प्रवासी प्रजातियां थीं.X
मोरेल बांध में प्रवासी पक्षी
हाइलाइट्स
प्रवासी पक्षी मोरेल बांध से लौट रहे हैं.मोरेल बांध पर 45 प्रवासी प्रजातियां देखी गईं.सर्दियों में फिर से मोरेल बांध पर आएंगे पक्षी.
दौसा. मोरेल बांध पर शीतकालीन प्रवास पर आने वाले प्रवासी पक्षी अब अपने मूल प्रजनन स्थानों की और लौट रहे हैं. पक्षी विशेषज्ञ और राजकीय महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर सुभाष पहाड़िया के अनुसार मोरेल बांध से अधिकांश प्रवासी पक्षी अपने मूल निवास स्थानों की और जा चुके हैं. लेकिन अब भी बड़ी संख्या में ग्रेटर लेमिंगोराइड एवोसेट देखे जा रहे हैं, जो अब जाने की तैयारी में हैं. एशियन वाटर बर्ड सेंसस की गणना में मोरेल डैम पर 3 हजार 250 जलीय पक्षियों ने बसेरा बनाया गया. जिसमें जलीय पक्षियों की 85 में से 45 प्रवासी प्रजातियां रहीं. जिनमें 45 प्रवासी व 18 आवासीय प्रजातियां चिह्नित की गई थी.
इस बार मोरेल डैम पर दुर्लभ पक्षियों की 9 प्रजातियां पाई गई. जिनमें 1 एनडेंजर्ड, 2 वल्नरेबल और 6 नियर भेटेन्डेड प्रजातियों की पहचान की गई, जिनमें डालमेशियन पेलिकन, इंडियन स्कीमर, रिवर टर्नी पेंटेड स्टार्क, हरनेक रेट गोलविट, स्नेक हेडेड आई विश, कॉमन पोचार्ड, यूरेशियन कर्फ्यू, वूली नेक्ड स्टार्क शामिल हैं.
मोरेल बांध में हर साल आते हैं प्रवासी पक्षी स्थानीय लोगों ने बताया कि हर साल सर्दियों के मौसम में प्रवासी पक्षी मोरेल बांध में आते हैं और जब गर्मी का सीजन शुरू होने लगता है तो वह अपने वतन लौटने में लग जाते हैं और जब सर्दी शुरू होती है तो पक्षी वापस आते हैं. ऐसे में इन पक्षियों को देखकर इस बांध का नजारा लग ही दिखाई देता है. इस बांध में बड़ी संख्या में पक्षी पहुंचते हैं. अबकी बार बरसात के सीजन में इस बांध में भी पानी की मात्रा खूब थी और बांध में पानी होने से यहां स्थानीय पक्षियों को भी फायदा होता है और अन्य देश और प्रदेश से आने वाले पक्षी भी यहां कई महीने ठरते हैं.
Mohd Majid
with more than 4 years of experience in journalism. It has been 1 year to associated with Network 18 Since 2023. Currently Working as a Senior content Editor at Network 18. Here, I am covering hyperlocal news f…और पढ़ें
with more than 4 years of experience in journalism. It has been 1 year to associated with Network 18 Since 2023. Currently Working as a Senior content Editor at Network 18. Here, I am covering hyperlocal news f… और पढ़ें
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें India पर देखेंLocation :
Dausa,Dausa,Rajasthan
homerajasthan
सुना हुआ मोरेल बांध, वतन लौट रही प्रवासी पक्षियों की आखिरी खेप