31 जुलाई तक आखिरी मौका… करौली के किसानों के लिए शुरू हुआ खास कैंपेन, नहीं किया तो छूट सकता है सरकारी लाभ!

Last Updated:July 25, 2025, 21:32 IST
Karauli News: करौली जिले के किसानों के लिए एग्रीस्टैक योजना में पंजीकरण का अंतिम मौका 31 जुलाई तक है. विभिन्न तहसीलों में फार्मर रजिस्ट्री कैंप आयोजित किए जा रहे हैं. पंजीकरण से योजनाओं का लाभ मिलेगा.
जिलेभर में विशेष अभियान के तहत शुरू हुए फार्मर रजिस्ट्री कैंप..
हाइलाइट्स
किसान 31 जुलाई तक फार्मर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.शिविर जिले की सभी तहसीलों में आयोजित किए जा रहे हैं.किसानों को योजनाओं का लाभ सीधे बैंक खाते में मिलेगा.करौली. जिले के किसानों के लिए एक जरूरी सूचना सामने आई है, जो अभी तक एग्रीस्टैक योजना के तहत फार्मर के रूप में पंजीकृत नहीं हो पाए हैं. ऐसे किसान 31 जुलाई तक इस योजना में अपना पंजीकरण करवा सकते हैं. इसके लिए एक बार फिर से फार्मर रजिस्ट्री कैंप आयोजित किए जा रहे हैं ताकि पिछली बार वंचित रहे किसान भी इस योजना से जुड़ सकें.
फार्मर रजिस्ट्री नोडल अधिकारी और भू-अभिलेख प्रभारी प्रेमराज मीना ने बताया कि जिन किसानों का नाम पीएम किसान योजना में तो है, लेकिन वे फार्मर रजिस्ट्री से बाहर हैं, उनके लिए यह विशेष अभियान चलाया जा रहा है. यह शिविर जिले की सभी तहसीलों और उपतहसीलों में 31 जुलाई तक चलेंगे, जहां किसान अपने दस्तावेजों के साथ जाकर पंजीकरण करवा सकते हैं.
कहां-कहां लगाए जा रहे हैं शिविर
करौली तहसील के किसानों के लिए यह कैंप तहसील कार्यालय, गुनेसरा, रघुवंशी और महोली के राजीव गांधी सेवा केंद्रों पर लगाए जा रहे हैं. मासलपुर तहसील के लिए तहसील कार्यालय, चैनपुर और कंचनपुर सेवा केंद्र निर्धारित किए गए हैं. सपोटरा तहसील के शिविर तहसील कार्यालय सहित जीरौता, नारौली, इनायती, डिकोली कलां, कुडगांव और करणपुर उपतहसील में लगाए जा रहे हैं. मंडरायल तहसील के कैंप तहसील कार्यालय में आयोजित किए जा रहे हैं. हिण्डौन तहसील के लिए कैंप तहसील कार्यालय, उप तहसील कटकड़, खेड़ा और महू इब्राहिमपुर के सेवा केंद्रों में लगाए जा रहे हैं.
सूरौठ तहसील के लिए शिविर तहसील कार्यालय और उप तहसील शेरपुर में आयोजित हो रहे हैं. श्रीमहावीरजी में तहसील कार्यालय, टोडाभीम क्षेत्र के लिए नगर पालिका कार्यालय, नादौती में तहसील कार्यालय, गुढाचंद्रजी में उप तहसील कार्यालय और करौली शहर के लिए राजीव गांधी सेवा केंद्र पर कैंप लगाए जा रहे हैं. बालघाट क्षेत्र के किसानों के लिए यह शिविर तहसील कार्यालय भवन में लगेगा. सभी शिविर राजकीय अवकाश को छोड़कर प्रतिदिन चलेंगे.
फार्मर रजिस्ट्री क्यों है जरूरीफार्मर रजिस्ट्री से किसानों को केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं से डिजिटल माध्यम से जोड़ा जाएगा. इससे किसानों की पहचान प्रमाणित हो सकेगी और उन्हें योजनाओं के लाभ जैसे सब्सिडी आदि सीधे उनके बैंक खाते में प्राप्त होंगे. किसानों से अपील की गई है कि वे अपने आधार कार्ड, जमीन की नकल, बैंक पासबुक और मोबाइल नंबर साथ लेकर शिविरों में जाकर समय पर पंजीकरण अवश्य करवाएं.
Location :
Karauli,Rajasthan
homerajasthan
31 जुलाई तक आखिरी मौका! किसानों के लिए शुरू हुआ खास कैंपेन,चूके तो होगा नुकसान



