हाजीपुर-जमुई तो हो गया फाइनल, अब समस्तीपुर, वैशाली और खगड़िया में चिराग इन्हें दे सकते हैं मौका-Lok Sabha Election 2024 Chirag Paswan Party LJP Ramvilas candidated for Samastipur Vaishali and Khagaria Hajipur Jamui – News18 हिंदी

पटना. चिराग पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति रामविलस को लोकसभा में पांच सीटें मिली है, जिसमें से दो सीटों पर उम्मीदवार हैं कन्फर्म हो गए हैं. हाजीपुर से खुद चिराग पासवान चुनाव लड़ेंगे जबकि जमुई से उनके बहनोई अरुण भारती चुनाव लड़ रहे हैं. चिराग पासवान ने अपने बहनोई को सिंबल भी दे दिया है कल वो नामांकन भी करेंगे.
वहीं लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान शेखपुरा में NDA साथियों के साथ बैठक की. उन्होंने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि जो आशीर्वाद आपलोगों ने मुझे दिया. वही आशीर्वाद अरुण भारती पर भी बनाए रखेंगे. मैं ये वादा आपलोगों से करता हूं कि मुझसे भी ज्यादा इस क्षेत्र की समस्याएं ये संसद में उठाएंगे. जमुई का नेता नहीं, बेटा बनकर यहां के लोगों की सेवा करेंगे और मुझसे भी बेहतर सांसद साबित होंगे, जिस ढंग से आपलोगों ने मुझपर अधिकार जताया, उतना ही अधिकार अब आपका इनपर है.

फिर चर्चा में अशोक चौधरी की बेटी शांभवी का नाम
चिराग पासवान ने कहा कि मुझे पूरा यकीन है कि पूरे समर्पण भाव से ये जमुई लोकसभा क्षेत्र की जनता की सेवा करेंगे. कहीं भी और कभी भी आपको शिकायत का मौका नहीं देंगे. हाजीपुर, जमुई के अलावा चिराग पासवान के पास 3 और सीटें हैं जिस पर कौन प्रत्याशी होंगे उनके नाम की चर्चा हो रही है. जमुई सीट पर अब अरुण भारती का नाम कंफर्म होने के बाद समस्तीपुर सीट पर अशोक चौधरी की बेटी शाम्भवी चौधरी की एक बार फिर से चर्चा होने लगी है. दरअसल होली के अवसर पर सायन कुणाल और उनकी पत्नी शांभवी चौधरी चिराग पासवान के घर गई और होली खेलती नज़र आयीं.
समस्तीपुर और वैशाली सीट पर इनकी चर्चा
इसके साथ ही साथ समस्तीपुर सीट पर महेश्वर हजारी के बेटे सन्नी हजारी के नाम की चर्चा भी हो रही है वो भी चिराग पासवान से लगातार संपर्क में है. साथ ही पार्टी के कार्यकर्ता संजय पासवान की भी चर्चा समस्तीपुर सीट के लिए की जा रही है. वहीं वैशाली सीट पर वीणा देवी के नाम पर एक बार फिर से मुहर लग सकती है. हालांकि वैशाली सीट के लिए विनीता विजय के नाम की चर्चा भी हो रही है. वहीं अगर खगड़िया की हम बात करें तो खगड़िया में भी निशिकांत कुशवाहा रेणु कुशवाहा के नाम की चर्चा चल रही है.
.
Tags: Bihar News, Chirag Paswan, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections
FIRST PUBLISHED : March 27, 2024, 17:50 IST