फिल्म के प्रोड्यूसर से ही लीड हीरोइन ने रचा ली थी शादी, बन गई थीं हाइएस्ट पेड एक्ट्रेस

Last Updated:April 01, 2025, 07:01 IST
हिंदी सिनेमा का वो दिग्गज अभिनेता जिसकी उम्र महज एक नंबर हैं. कभी माधुरी संग इस एक्टर की जोड़ी थिएटर में धमाल मचा देती थीं. दुनिया में कदम रखत ही अपने टैलेंट से इस एक्टर ने साबित कर दिया था कि कोई उसकी टक्कर का…और पढ़ें
फिल्म के लीड हीरो के स्टारडम ने छू लिया था आसमान
हाइलाइट्स
श्रीदेवी को मिस्टर इंडिया के लिए 11 लाख रुपये फीस मिली थी.अनिल कपूर के कपड़े चोर बाजार से खरीदे गए थे.राजेश खन्ना और अमिताभ बच्चन ने मिस्टर इंडिया रिजेक्ट की थी.
नई दिल्ली. वो एक्ट्रेस जिसके साथ हीरो से लेकर डायरेक्टर तक हर कोई फिल्म करना चाहता था. एक ऐसी ही एक्ट्रेस को प्रोड्यूसर ने अपनी फिल्म के लिए कास्ट किया. उनको मुंहमांगी फीस से ज्यादा रकम दी थी. फिल्म को राजेश खन्ना और अमिताभ बच्चन तक ने रिजेक्ट कर दिया था. लेकिन भाई ने फरिश्ता बनकर प्रोड्यूसर की लाज रखी.
पहली ही फिल्म में दमदार किरदार निभाकर इस एक्टर ने खूब वाहवाह लूटी. इस एक्टर के भाई भी इंडस्ट्री के जाने माने निर्माता हैं. उनकी ही फिल्म में काम करके इस एक्टर की किस्मत चमकी थी. भाई की फिल्म होने की वजह से ही एक्टर ने जबरदस्ती फिल्म के एक गाने में रोल पाया और वो गाना सुपरहिट साबित हुआ. लेकिन फिल्म के लिए एक्टर के कपड़े चोर बाजार से खरीदे गए थे.
‘मैं राजेश खन्ना की गुरु थीं’, बॉलीवुड में बैन हुई थीं ये एक्ट्रेस, कभी अमिताभ बच्चन को किया था जिसने रिजेक्ट
हीरोइन को मिली थी मुंहमांगी फीससाल 1989 में आई वो ब्लॉकबस्टर फिल्म है ‘मिस्टर इंडिया’. फिल्म में अनिल कपूर और श्रीदेवी को कास्ट किया गया था. इस फिल्म में श्रीदेवी को कास्ट करना बोनी कपूर के लिए भी आसान नहीं था. उनकी मां ने उन्हें 10 लाख फीस बता दी थीं कि वह खुद चले जाएंगे. लेकिन उन्होंने एक्ट्रेस को 10 की जगह 11 लाख फीस दी. क्योंकि फिल्म के प्रोड्यूसर बोनी कपूर थे. उस दौर में ये पहली बार हुआ था कि किसी एक्ट्रेस को मिस्टर इंडिया के लिए 11 लाख रुपये दिए गए थे. इसी के बाद एक्ट्रेस हीरो से ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस बनी थीं.
हीरो के लिए खरीदे गए चोर बाजार से कपड़ेमशहूर निर्माता-निर्देशक शेखर कपूर ने अनिल कपूर के बर्थडे पर सोशल मीडिया पर शेयर की गई एक पोस्ट में ये खुलासा किया था. अनिल कपूर के शेखर कपूर के सुपरहिट फिल्म मिस्टर इंडिया में काम किया था. उन्होंने बताया था कि अनिल कपूर ने इस फिल्म में जो ड्रेस पहनी थी वह चोर बाजार से ली हुई थी. शेखर गुप्ता ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर अनिल कपूर को जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा, ‘मिस्टर इंडिया में अनिल कपूर ने पूरी फिल्म में वही जैकेट, वही शर्ट और ट्राउजर, वही टोपी और जूते पहने थे. इसमें से ज्यादातर चोर बाजार से हैं.’
बता दें कि फिल्म के लेखक सलीम-जावेद ने इस फिल्म की कहानी साल 1980 में ही लिखी थी. उस वक्त इस फिल्म के लिए अमिताभ बच्चन और राजेश खन्ना को फाइनल करने को लेकर सोचा गया था. लेकिन स्किप्ट सुनते ही दोनों ने ही फिल्म को रिजेक्ट कर दिया था. क्योंकि फिल्म में गायब होने का कॉन्सेप्ट उन्हें समझ नहीं आया था. तब भाई के अनिल कपूर फरिश्ता साबित हुए थे और ब्लॉकबस्टर फिल्म का हिस्सा बने थे.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
April 01, 2025, 07:01 IST
homeentertainment
हीरोइन को दी मुंहमांगी फीस, हीरो के लिए चोर बाजार से खरीदे कपड़े