Rajasthan
सिर्फ सुख-समृद्धि की ही सूचक नहीं होती हाथों की रेखाएं, अपने पास छुपाती हैं यह

हस्त रेखा विशेषज्ञ डा. अनीष व्यास ने बताया कि हथेली में सुख-समृद्धि ही नहीं बल्कि सेहत का भी राज छिपा होता है. जी हां इसकी भी एक रेखा होती है जिसे स्वास्थ्य रेखा के नाम से जानते हैं. यह रेखा किसी भी स्थान से निकल सकती है लेकिन इसका अंत बुध पर्वत पर ही होता है. लेकिन रेखा अगर कटी-फटी या लहरदार हो तो सेहत प्रतिकूल हो सकती है.