Entertainment
गुलाल में रंगी नन्ही परी का क्यूट डांस, बलम पिचकारी पर धमाल मचाता वीडियो वायरल!

नई दिल्ली : आज होली का त्योहार देश भर में मनाया जा रहा है. ऐसे में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें खए नन्ही सी बच्ची का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसे देख हर किसी का झूमने का मन कर रहा है. गालों में गुलाल लगाकर बच्ची बलम पिचकारी पर डांस कर रही है. एक बार आप भी ये वायरल वीडियो जरूर देखें.