होटल के नीचे लगती थी लंबी लाइन, ऊपर कमरे में होता था गंदा खेल, नजारा देख पुलिस ने मूंद ली आंखें

Last Updated:April 01, 2025, 16:28 IST
Kotputli News: कोटपुतली में एक होटल के बाहर लोगों की लंबी कतार लगी रहती थी. ऊपर के कमरों में गंदा खेल होता था. पुलिस ने पता चलते ही मंगलवार को छापा मार दिया. नजारा देख सिपाहियों ने आंखें मूंद लीं.
पुलिस ने दो युवती और एक युवक को हिरासत में लिया.
हाइलाइट्स
कोटपुतली से हैरान करने वाला मामला सामने आया.होटल में नीचे खुली दुकान में ग्राहकों को लंबी लाइन लगी रहती थी.दो युवती और एक युवक को हिरासत में लिया गया.
कोटपूतलीः राजस्थान के कोटपुतली से हैरान करने वाला मामला सामने आया. यहां एक होटल में नीचे खुली दुकान में ग्राहकों को लंबी लाइन लगी रहती थी, ऊपर बने कमरों में गंदा खेल चल रहा था. पुलिस जब इस बात की भनक लगी तो सिपाहियों की पूरी टीम जा पहुंची. अंदर का नजारा देख पुलिस टीम ने आंखें मूंद लीं. वहां से दो युवती और एक युवक को हिरासत में लिया गया.
बानसूर इलाके में होटल और गेस्ट हाउस की आड़ में अनैतिक गतिविधियां धड़ल्ले से संचालित की जा रही हैं, लेकिन पुलिस इन अनैतिक और संदिग्ध गतिविधियों के खिलाफ लगातार एक्शन में है और लगातार कार्रवाई कर रही है. पुलिस ने अनैतिक गतिविधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए मंगलवार को नारायणपुर रोड स्थित एक होटल में कार्रवाई की. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने मौके से एक युवक और दो युवतियों को हिरासत में लिया, जबकि एक युवक फरार होने में कामयाब रहा.
यह भी पढ़ेंः सुबह सोसाइटी से निकले Swiggy के 2 डिलीवरी बॉय, गार्ड ने रोका तो बोले- वो मोमोज वाली आंटी…बैग देख हुआ बेहोश!
पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में अनैतिक व संदिग्ध गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए पुलिस की कालिका टीम लगातार कार्रवाई कर रही है. मंगलवार को भी कालिका टीम कस्बे में गश्त कर रही थी. होटल में कुछ युवक युवती जूस पीने के लिए बैठे थे. पुलिस ने कार्रवाई कर उन्हें डिटेन किया और पूछताछ की. वहीं, इस कार्रवाई के बाद इलाके के होटल और गेस्ट हाउस संचालकों में हड़कंप मच गया.
पुलिस का कहना है कि अनैतिक गतिविधियों में शामिल लोगों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी. बता दें कि कुछ दिनों पहले भी पुलिस ने अलवर रोड स्थित एक गेस्ट हाउस पर छापा मारकर आधा दर्जन युवकों को संदिग्ध हालात में पकड़ा था. जिसके बाद से पुलिस लगातार एक्शन मोड में नजर आ रही है.
Location :
Kotputli,Jaipur,Rajasthan
First Published :
April 01, 2025, 16:28 IST
homerajasthan
होटल के नीचे लगती थी लाइन, कमरे में होता था खेल, 2 युवक एक युवती पकड़ाए