Rajasthan

The lost smile of this river of Rajasthan returned after 8 years, Bhadravati river was seen flowing gracefully for the first time after 2016

मोहित शर्मा/करौली. धर्मनगरी करौली की जीवनदायिनी भद्रावती नदी इस साल होने वाली रिकॉर्ड तोड़ बारिश के बाद, एक बार फिर से मुस्कुराने लगी है. कहीं ना कहीं करौली में बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न करने वाली इस मूसलाधार बारिश ने इस खूबसूरत शहर को जन्म देने वाली भद्रावती नदी को उसका पुराना, प्राकृतिक स्वरूप फिर से लौटा दिया है. जहां एक ओर करौली में इस बारिश ने आफत का कहर बरसाया है तो वहीं दूसरी ओर यही बारिश शहर की जीवनदायिनी भद्रावती नदी के लिए किसी वरदान से कम साबित नहीं हुई है.

मूसलाधार बारिश से मिलने वाले वरदान को करौली की जीवनदायिनी भद्रावती नदी इन दिनों, अपने कल-कल बहते पानी से खुद ही बयां कर रही है. स्थानीय लोगों के अनुसार, उन्हें भद्रावती नदी का इतना सुंदर- स्वरूप बीते 8 सालों में दिखाई दिया है. इससे पहले तो यह नदी गंदगी के अंबारों से सटी हुई नजर आती थी. करौली में 40 साल का रिकॉर्ड तोड़ने वाली इस बारिश ने इस नदी को जलकुंभी की गंभीर बीमारी से भी निजात दिलाई है.

बता दें कि पिछले कई साल से भद्रावती नदी, गंदगी और गंदे पानी की भारी आवक के कारण जलकुंभी नामक बीमारी से भी जूझ रही थी. जिससे एक बार तो इस नदी का अस्तित्व मानों खतरे में आ गया हो. लेकिन इस साल होने वाली रिकॉर्ड तोड़ बारिश ने अपने तेज वेग से जलकुंभी से पूरी तरह जकड़ी भद्रावती नदी को छुटकारा दिला दिया है. फिलहाल, करौली की भद्रावती नदी का कल-कल बहता पानी और उसके आसपास का दिखने वाला सुंदर प्राकृतिक दृश्य देखते ही बन रहा है.

2016 के बाद देखने मिला है भद्रावती का ऐसा स्वरूपस्थानीय निवासी वैभव शुक्ला का कहना है कि भद्रावती नदी का ऐसा स्वरूप 2016 के बाद इस साल देखने को मिला है. इससे पहले भद्रावती नदी का स्वरूप 2016 में करौली में हुई भारी बारिश के समय में देखने को मिला था. इससे पहले भी भद्रावती नदी के लिए एक ही दो मौके ऐसे आए हैं. जब यह स्वच्छ जल से शान से बहती हुई नजर आई है.

इस बार बारिश हुई भद्रावती के लिए वरदान साबितस्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले कई सालों से यह नदी नष्ट होने की कगार पर पहुंच गई थी. और गंदगी के कारण यह नदी कम नाला ज्यादा दिखाई देता था. लेकिन, करौली में इस मानसून सीजन में होने वाली बारिश इस नदी के लिए वरदान साबित हुई है. क्योंकि इस बारिश ने भद्रावती नदी को खोया हुआ स्वरूप लौटा दिया है.

Tags: Karauli news, Rajasthan news

FIRST PUBLISHED : September 18, 2024, 17:18 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj