गुजरात से आया प्रेमी जोड़ा, गुरु शिखर के जंगल में जाकर किया बड़ा कांड, देखकर पुलिस की भी कांप गई ‘रूह’

Last Updated:March 01, 2025, 07:11 IST
Mount Abu News : एक और प्रेमी जोड़े ने प्यार परवान पर नहीं चढ़ने पर दुनिया को अलविदा कह दिया. यह प्रेमी जोड़ा गुजरात से राजस्थान के माउंट आबू आया था. यहां उसने गुरु शिखर के जंगल में जाकर अपनी जान दे दी. जानें क…और पढ़ें
यह प्रेमी जोड़ा दो दिन पहले घर से भागकर आया था.
हाइलाइट्स
गुजरात से आए प्रेमी जोड़े ने माउंट आबू में आत्महत्या की.गुरु शिखर के जंगल में जहर खाकर दी जान.पुलिस ने प्रेमी जोड़े की पहचान मनोज माली और अनीता माली के रूप में की.
प्रतीक सोलंकी.
सिरोही. प्यार के परवान नहीं चढ़ने पर एक प्रेमी जोड़े ने ऐसा खौफनाक कदम उठाया कि उसे देखकर पुलिस की भी रूह कांप उठी. यह प्रेमी जोड़ा गुजरात से राजस्थान के सिरोही जिले के माउंट आबू आया. यहां आने के बाद स्कूटी से माउंट आबू स्थित गुरु शिखर के जंगल में गया. वहां इस प्रेमी जोड़े ने जहर खाकर अपनी जान दे दी. दोनों अचेत हालत में जंगल में पड़े मिले. पुलिस ने उनको स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन वहां दोनों की मौत हो गई.
माउंट आबू थानाधिकारी प्रदीप डांगा ने बताया प्रेमी जोड़े की पहचान गुजरात निवासी मनोज माली और दाहोद की अनीता माली के रूप में हुई है. ये दोनों 2 दिन पहले ही घर से भागकर आए थे और यहां एक होटल में ठहरे थे. शुक्रवार को यह प्रेमी जोड़ा स्कूटी से गुरु शिखर के जंगल की तरफ गया. जंगल में जाने से पहले अपनी स्कूटी वहीं सड़क किनारे खड़ी कर दी.
दोनों जंगल में बेहोशी की हालत में मिलेउसके बाद जंगल में जाकर दोनों ने कीटनाशक दवाई खा ली. इससे वे बेहोश होकर वहीं निढाल हो गए. इस बीच वहां से गुजर रहे किसी शख्स ने उनको देखा. दोनों को बेहोश देखकर उसने पुलिस को सूचना दी. इस पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को वहां उठाकर स्थानीय अस्पताल लेकर गई. दोनों की हालत बेहद गंभीर थी. अस्पताल में इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई.
पुलिस खंगाल रही है प्रेमी जोड़े का बैकग्राउंडउनके पास मिले दस्तावेजों से उनकी पहचान हुई. इस पर पुलिस ने उनके परिजनों को सूचना दी. परिजनों के आने के बाद शवों का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. प्रथम दृश्टया प्रेम प्रसंग में असफल होने पर इसे सामूहिक आत्महत्या का मामला माने जा रहा है. पुलिस सभी एंगल से पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है. दोनों का बैकग्रांउड खंगाला जा रहा है.
(डिस्क्लेमर – अगर आपके आसपास कोई शख्स डिप्रेशन में है और आपको ऐसा लगता है कि उसके मन में खुद को नुकसान पहुंचाने का विचार आ रहा है या कोई खुद को नुकसान पहुंचाने कोशिश कर रहा है. ऐसे में आप 9152987821 हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर तुरंत जानकारी दे सकते हैं, ताकि एक कीमती जीवन को बचाया जा सके.)
Location :
Sirohi,Sirohi,Rajasthan
First Published :
March 01, 2025, 07:11 IST
homerajasthan
गुजरात से आया प्रेमी जोड़ा, गुरु शिखर के जंगल में जाकर किया बड़ा ‘कांड’