प्रेमिका से मिलने गया था प्रेमी, तभी हुई नाबालिग लड़के की एंट्री, उसे देख जान बचाकर भागने लगे दोनों, फिर…
प्रतापगढ़ः राजस्थान के प्रतापगढ़ से हैरान करने वाली खबर सामने आई है. यहां एक प्रेमी-प्रेमिका एक दूसरे से मिल रहे थे. अचानक लड़की के नाबालिग भाई की एंट्री हुई. उसने दोनों को मिलते हुए देखा तो हंगामा मचा दिया. तुरंत अपने दोस्तों को फोन करके बुलाया और मारपीट शुरू कर दी. बहन के ब्वॉयफ्रेंड को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. वह जान बचाकर भागते हुए कुंए में जा गिरा और उसकी मौत हो गई. पुलिस ने मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. 2 नाबालिगों को डिटेन किया गया.
प्रतापगढ़ में 2 सप्ताह पहले एक बिना मुंडेर के कुएं में मिले युवक के शव के मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए चार युवकों को गिरफ्तार किया है. साथ ही हत्या के इस मामले में लिप्त दो नाबालिग को भी डिटेन किया है. प्रेम प्रसंग को लेकर युवकों ने वारदात को अंजाम दिया था. सुहागपुरा थाना अधिकारी रमेश चंद्र ने बताया कि बीती 20 नवंबर को मोटा मायंगा के रहने वाले प्रेमचंद मीणा ने अपने बेटे की हत्या का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी.
यह भी पढ़ेंः ऑफिस से लड़के को जबरन उठा ले गए वर्दीवाले, कहा- ड्रग्स बेचता है… फिर 10 मिनिट में उड़ा दिए 36 लाख
शिकायत के मुताबिक प्रेमचंद मीणा का बेटा रवि 10 नवंबर को अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए गया था. जहां पर उसके नाबालिग भाई ने उसे देख लिया और मौके पर अपने दोस्तों को बुला लिया. मौके पर पहुंचे विष्णु मीणा, धनराज मीणा, ईश्वर मीणा, रुपेश मीणा और दो नाबालिग सहित अन्य युवकों ने रवि के साथ मारपीट शुरू कर दी और उसे मारते पीटते थाने के पीछे पुलिया के नीचे ले गए. जैसे तैसे रवि भागता हुआ बोरानखेड़ा की ओर निकल गया, पीछे-पीछे सभी अभियुक्त उसको मारने के लिए दौड़ते रहे. इस दौरान वह एक बिना मुंडेर के कुएं के यहां पहुंचा तो, इन्होंने उसे मारते पीटते हुए कुएं में धक्का दे दिया.
रवि तैरना नहीं जानता था इसलिए उसकी डूबने से मौत हो गई. पुलिस में दर्ज करवाए गए प्रकरण में प्रेमचंद मीणा ने बताया कि रवि के दोस्त मुकेश मीणा और नाथू मीणा ने उसको यह बात बताई थी. पुलिस ने इस मामले में जांच के बाद विष्णु, धनराज, ईश्वर और रुपेश मीणा को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही मामले में शामिल दो नाबालिग को डिटेन किया है. मामले में अग्रिम अनुसंधान जारी है.
Tags: Love affair, Pratapgarh news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : November 26, 2024, 15:15 IST