Rajasthan
अनार की इस वैरायटी से जालौर के किसानों की बदल रही है किस्मत, 15 दिन तक नहीं होते खराब, विदेशों में भी है डिमांड

अनार की खेती से जालौर के किसानों की बदली किस्मत, विदेशों में भी है भारी डिमांड
Jalor Pomegranate cultivation: जालौर जिले के जीवाणा क्षेत्र का सिंदूरी अनार अपनी बेहतरीन गुणवत्ता, गहरे लाल रंग और लंबी शेल्फ लाइफ के कारण देश-विदेश में पहचान बना चुका है. बड़े आकार और मोटे छिलके वाला यह अनार 15 से 18 दिन तक खराब नहीं होता, जिससे इसे दूरदराज के बाजारों और विदेशों तक सुरक्षित भेजा जा सकता है. किसान दूदाराम और भोलाराम जैसे उत्पादक बताते हैं कि अनार की खेती ने उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत की है और यह फसल अब मेहनत, गुणवत्ता और भरोसे का प्रतीक बन चुकी है.
homevideos
अनार की खेती से जालौर के किसानों की बदली किस्मत, विदेशों में भी है भारी डिमांड




