दूसरे दिन भी नहीं चला I Want To Talk का जादू, लाखों में सिमट गया कलेक्शन, 1 करोड़ कमाने के लिए तरसी फिल्म

नई दिल्ली. बॉक्स ऑफिस पर अभिषेक बच्चन की ‘आई वॉन्ट टू टॉक’ फिल्म की हालत बहुत खराब है. ओपनिंग डे पर फिल्म ने बहुत कम कमाई के साथ शुरुआत की. दूसरे दिन भी फिल्म का कलेक्शन लाखों में सिमटकर रह गया. हैरानी की बात है कि अच्छे रिव्यूज मिलने के बाद भी फिल्म दो दिनों में 1 करोड़ रुपये का भी बिजनेस नहीं कर पाई है. जानिए दूसरे दिन अभिषेक बच्चन की फिल्म ‘आई वॉन्ट टू टॉक’ने देशभर में कितना कलेक्शन किया है.
‘आई वॉन्ट टू टॉक’ फिल्म को क्रिटिक्स से अच्छे रिव्यूज मिले हैं. फिल्म की कहानी और अभिषेक बच्चन की दमदार परफॉर्मेंस की जमकर तारीफ हो रही है. मगर बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ऑडियंस के लिए तरस गई है. ‘आई वॉन्ट टू टॉक’ ने पहले दिन शुक्रवार को देशभर में सिर्फ 25 लाख रुपये की कमाई की थी. दूसरे दिन फिल्म की कमाई में थोड़ा उछाल आया, लेकिन कमाई करोड़ों में नहीं बल्कि लाखों में ही हुई है.