Entertainment
OTT पर चला इस फिल्म का जादू, 22 देशों में कर रही टॉप ट्रेंड, 1862 के एक कोर्ट केस पर बेस्ड है मूवी
05
‘महाराज’ ने ओटीटी पर दर्शकों की संख्या के मामले में एशिया और जीसीसी देशों के साथ काफी प्रगति की है, जिसमें सबसे बड़ा हिस्सा भारत, बांग्लादेश, पाकिस्तान और मालदीव में नंबर 1 पर है. वहीं, दूसरी तरफ बहरीन, कुवैत, मलेशिया, ओमान, कतर, संयुक्त अरब अमीरात, सऊदी अरब, सिंगापुर, श्रीलंका और थाईलैंड में टॉप 10 में प्रवेश किया है.