Sports

LLC 2024: फाइनल में पहुंचने के लिए 6 बॉल पर चाहिए थे 12 रन, 3 बॉल पर आए 9 रन, आखिरी 3 गेंद पर हुआ चमत्कार

नई दिल्ली. लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2024 में सोमवार को खेले गए दूसरे क्वालीफायर में इरफान पठान ने धमाकेदार खेल दिखाते हुए कोणार्क सूर्या को फाइनल में पहुंचाया. टोयम हैदराबाद के खिलाफ आखिरी ओवर में 1 रन की रोमांचक जीत से साथ टीम ने खिताब की तरफ कदम बढ़ाया. पहले बल्लेबाजी करते हुए कोणार्क सूर्या केविन ओ ब्रायन की फिफ्टी और कप्तान इरफान पठान के तेज 49 रन की बदौलत टीम ने 5 विकेट पर 156 रन बनाए जवाब में 6 विकेट पर हैदराबाद की टीम 155 रन ही बना पाई.

इरफान पठान के ऑलराउंड खेल के दम पर कोणार्क सूर्या की टीम ने फाइनल में अपनी जगह बनाई. क्वालीफायर 1 में सदर्न सुपरस्टार के खिलाफ मिली हार के बाद टीम ने जबरदस्त वापसी की और आखिरी बॉल तक चले रोमांचक मुकाबले में हैदराबाद को मात देकर फाइनल का टिकट पक्का किया. टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी ओडिशा की शुरुआत अच्छी नहीं रही लेकिन तीसरे नंबर पर आकर केविन ओ ब्रायन के 39 बॉल पर 5 चौके और 1 छक्के के दम पर 50 रन की पारी खेल मैच बदल दिया. आखिर में कप्तान इरफान पठान ने 35 बॉल पर 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 49 रन की पारी खेल स्कोर 156 रन तक पहुंचाया दिया.

Irfan ‘Jalwa’ Pathan strikes again!

After scoring 49* with the bat, the captain conjured up a miraculous heist with the ball in the last over to take his team to the Final. #LLCT20onFanCode pic.twitter.com/CCx02pvkdP

— FanCode (@FanCode) October 14, 2024

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj