प्लेन के अंदर गन लेकर पहुंचा शख्स, पहले जोर से चिल्लाया और फिर… हलक में फंसी 160 यात्रियों की जान

Last Updated:March 07, 2025, 07:22 IST
Melbourne Plane Gun Incident: मेलबर्न के एवलॉन हवाई अड्डे पर 17 वर्षीय किशोर ने गन के साथ विमान में घुसने की कोशिश की. यात्रियों ने पायलट के साथ मिलकर उसे जैसे-तैसे काबू कर लिया. बाद में इस इस शख्स को पुलिस के…और पढ़ें
पुलिस मामले की जांच कर रही है. (File Photo)
हाइलाइट्स
ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न एयरपोर्ट पर किशोर शॉटगन साथ प्लेन तक पहुंच गया.यात्रियों ने मिलकर किशोर को काबू किया और बाद में पुलिस को सौंप दिया.मेलबर्न पुलिस ने किशोर के खिलाफ आठ धाराओं में एफआईआर दर्ज की है.
Melbourne Plane Gun Incident: ऑस्ट्रेलिया में गुरुवार को एक ऐसी घटना सामने आई, जिसने एयर ट्रैवल करने वाले यात्रियों के कान खड़े कर दिए हैं. एक शख्स मेलबर्न के पास एवलॉन हवाई अड्डे पर सभी सुरक्षा जांच को गच्चा देते हुए प्लेन तक पहुंच गया. वो बंदूक लहराते हुए प्लेन में सवार होने की फिराक में था. प्लेन की सीढ़ियों पर वो पहले जोर से चिल्लाया और फिर तमतमाते हुए अंदर जाने लगा. प्लेन में 160 यात्री सवार थे. सभी की जान हलक में आ गई. कुछ यात्रियों ने खुद ही जैसे-तैसे पूरी परिस्थिति पर काबू पाया और इस 17 साल के किशोर से पहले गन छीनी. फिर उसे पुलिस के आने तक बंधक बनाए रखा.
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार यह युवक शॉटगन और गोला-बारूद के साथ विमान में चढ़ गया था. यह विमान मेलबर्न से सिडनी जा रहा था. पुलिस का मानना है कि किशोर सुरक्षा बाड़ को तोड़कर हवाई अड्डे के टरमैक पर चढ़ गया और फिर विमान के सामने की सीढ़ियों पर चढ़ गया, जहां उसे सामने के दरवाजे के पास जमीन पर पटक दिया गया. किशोर की पहचान अबतक नहीं हो सकी है. उसके खिलाफ विमान पर अवैध रूप से नियंत्रण करना, उड़ान की सुरक्षा को खतरे में डालना और बम की अफवाह फैलाना सहित कुल आठ धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है.
क्या था मकसद?ऑस्ट्रेलियाई के 7News पर घटना का फुटेज दिखाया गया, जिसमें देखा जा सकता है कि एक यात्री द्वारा किशोर को रोका जा रहा है जबकि ग्राउंड क्रू के एक सदस्य और एक पायलट ने संदिग्ध द्वारा ले जाए जा रहे औजारों से भरी एक यूटिलिटी बेल्ट को हटा दिया. पायलट को किशोर से बंदूक छीनते हुए भी देखा जा सकता है. इस आरोपी ने फ्लोरोसेंट जैकेट पहना हुआ था. विक्टोरिया पुलिस ने कहा कि यह किशोर बैलरैट क्षेत्र का रहने वाला है. उसे हिरासत में ले लिया गया है. अधीक्षक माइकल रीड ने मीडिया से कहा कि यात्रियों ने देखा कि किशोर विमान की सीढ़ियां चढ़ते समय बंदूक लेकर जा रहा था. कम से कम तीन यात्रियों ने उसे काबू कर लिया. जिसके बाद एंटी टेररिस्ट पुलिस को बुलाया गया. हालांकि उसके मकसद का अभी तक पता नहीं चल पाया है.
ग्रांउड स्टाफ की ड्रेस में था यह किशोरयात्रियों में से एक बैरी क्लार्क ने ऑस्ट्रेलियाई सार्वजनिक प्रसारक एबीसी को बताया कि किशोर हवाई अड्डे के कर्मचारी की तरह कपड़े पहने हुए था और और काफी गुस्से में दिख रहा था. मैं सिर्फ़ इतना कर सकता था कि बंदूक को रास्ते से हटा दूं… और फिर उसे पकड़कर जमीन पर पटक दूं जब तक कि पुलिस न आ जाए. पुलिस ने बताया कि घटना के दौरान कोई घायल नहीं हुआ. जांचकर्ताओं ने संदिग्ध की एक कार और दो बैग पास में ही पाए.
First Published :
March 07, 2025, 07:08 IST
homeworld
प्लेन में गन लेकर पहुंचा शख्स, जोर से चिल्लाया…हलक में फंसी 166 जिंदगियां