यहां बनते हैं 22 प्रकार के पान, संजय दत्त, गोविंदा-आमिर खान भी मुरली के दीवाने

अंकित राजपूत, जयपुर. लोग अक्सर खाने के बाद पान का स्वाद लेना खूब पसंद करते हैं. वैसे पान अलग अलग शहरों में अलग-अलग रूप में फेमस हैं. जैसे बनारसी पान, कलकत्ता का पान, जयपुर का पान. जयपुर के त्रिपोलिया बाजार में मुरली पान वाले के लिए लोग लाइन लगाकर खड़े रहते हैं. साल 1972 में मुरली ने सिर्फ एक टेबल पर पान बेचना शुरू किया था. अपने पान में वो गजब-गजब चीजें डालते हैं, जिसने भी इनका पान एक बार आया तो बार-बार यहां जरूर आता है. आम जनता के अलावा यहां बॉलीवुड के तमाम सेलिब्रिटीज भी इनका पान खा चुके हैं.
संजय दत्त से लेकर गोविंदा भी है इनके पान के दीवाने
मुरली पान भंडार पर कई सेलिब्रिटीज ने पान का स्वाद लिया है जिसमें संजय दत्त, गोविंद, आमिर खान, हेमा मालिनी, सिंगर कैलाश खेर जैसे दिग्गजों पान खाया है. यहां एक नहीं दो नहीं 22 प्रकार के पान बनाये जाते हैं. जिनकी अलग अलग स्पेशलिटी हैं. साथ ही मुरली पान भंडार की डिमांड बड़ी-बड़ी शादी पार्टियों में भी रहती हैं. मुरली पान भंडार की दुकान 51 साल पुरानी है. यह जयपुर की फेमस पुरानी दुकानों में खूब प्रसिद्ध है.
यहां मिलते हैं 22 प्रकार के पान
मुरली पान भंडार पर 22 प्रकार के पान बनते हैं जिनमें सबसे ज्यादा फेमस मैंगो आईसक्रीम पान, बटर स्कॉच पान, चॉकलेट पान, स्ट्रॉबेरी पान, पाइनेप्पल पान, आईस पान, खस पान, छुआरा पान, चंदन पान स्पेशल गोल्डन नाईट पान आदि है. इन 22 प्रकार के पान की कीमत 40 रुपये से लेकर 600 रुपये तक हैं. इनके पान की डिमांड जयपुर में तो खूब रहती ही है. यहां जयपुर घूमने आने वाले पर्यटक भी इनके पान के दीवाने हैं.
त्योहार के समय मुरली पान भंडार पर लोगों की जमकर भीड़ उमड़ती हैं. सड़क किनारे एक टेबल पर पान बनाकर लोगों खिलाया जाता है.
.
Tags: Food, Food 18, Jaipur news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : October 5, 2023, 10:28 IST