मस्जिद में गए शख्स के खोए 2 अलग-अलग कंपनी के फोन, एक सेटिंग से दोनों मिले वापस- man visited jama masjid iphone xiaomi phone stolen only one setting helped getting him both

फोन खो जाए तो वापस मिल जाना नामुमकिन लगता है. लेकिन सोचिए कि अगर किसी का दो फोन एकसाथ चोरी हो जाए तो वापस मिलने का चांस न के बराबर होता है. लेकिन इसी बीच एक दिलचस्प कहानी सामने आई है. पटना के एक कंटेंट क्रिएटर ने हाल ही में खुलासा किया कि कैसे उनकी पत्नी के Xiaomi Civi 2 फोन की सेटिंग्स ने उन्हें इस फोन और उनके iPhone 13 को वापस पाने में मदद की. कंटेंट क्रिएटर मोहम्मद शाहरुख ने बताया कि जब उनके दोनों फोन दिल्ली की जामा मस्जिद के अंदर चोरी हो गए थे, और ये घटना 2023 में हुई थी.
उन्होंने X बताया, ‘मैं और मेरी पत्नी इफ्तार के लिए जामा मस्जिद गए थे. रमज़ान का महीना होने की वजह से वहां काफी भीड़ थी. हमारे पास तीन फोन थे, जिसमें iPhone 13, Xiaomi Civi 2, और Redmi K50 Ultra शामिल था. ‘मेरे साइड बैग में दो जिप वाली पॉकेट हैं. एक जेब में मैंने iPhone और Civi 2 रखा था, और दूसरी जेब में, मैंने Redmi K50 Ultra रखा.’
ये भी पढ़ें- फोन रिस्टार्ट करना अच्छा होता है या पावर ऑफ? जान लिया ये ‘सीक्रेट’ तो कभी खराब नहीं होगा मोबाइल!
शाहरुख बताते हैं, ‘जामा मस्जिद गेट नंबर 1 से बाहर निकलते समय मैंने देखा कि मेरे साइड बैग की चेन खुली हुई थी और जब मैंने चेक किया तो दोनों फोन चोरी हो चुके थे.’
बताया गया कि गार्ड से मदद मांगने पर कोई खास फायदा नहीं हुआ. लेकिन फिर शाहरुख ने अपने तीसरे फोन का इस्तेमाल करके आईफोन का पता लगाने की कोशिश करने के बारे में सोचा, लेकिन वह iCloud फोन को ट्रैक नहीं कर सका.
उसने सोचा कि चोरों ने फोन बंद कर दिया होगा या भीड़ के बीच नेटवर्क कनेक्टिविटी खराब है. लेकिन जब उसने अपनी पत्नी के नंबर पर कॉल किया तो रिंग जाने लगी.
ये भी पढ़ें- फ्रिज की ये 5 टिप्स याद रखेंगे तो गर्मी में नहीं भागेगा मीटर, बिजली बिल आएगा कम, 90% लोग करते हैं गलती!
चोर ने उठाया कॉल!चोर को पकड़ने के लिए रिंगटोन सुनने के लिए वह जामा मस्जिद के आसपास दौड़ते हुए इसे बजाता रहा. एक बार किसी ने उठाया और कहा, ‘मैं बस आपके पीछे हूं…’. और फिर उसने कॉल काट दिया.
शाहरुख ने दोबारा कोशिश की, लेकिन किसी ने नहीं उठाया. फिर उसे याद आया कि उसने Xiaomi CIVI 2 में कुछ सेटिंग्स की थीं और उसकी वजह से चोर फोन को बंद नहीं कर सके और वे डेटा भी बंद नहीं कर सके या फोन को फ्लाइट मोड में नहीं डाल सके.
शाहरुख ने तब समझाया कि Xiaomi CIVI 2 में “शटडाउन कन्फर्मेशन” नाम का एक सेटिंग ऑप्शन है, जिसके लिए फोन को बंद करने से पहले और फ्लाइट मोड पर रखने से पहले यूज़र्स से पासवर्ड की आवश्यकता होती है. शाहरुख तब Xiaomi क्लाउड का इस्तेमाल करके डिवाइस को ट्रैक करने में कामयाब रहे और उन्होंने पाया कि फोन अभी भी जामा मस्जिद के अंदर था.
फिर उसने क्लाउड सर्विस का इस्तेमाल करके साउंड और अलार्म बजाना शुरू कर दिया, इस उम्मीद में कि भीड़ में चोर को देर हो जाएगी और फोन बजता रहेगा. एक व्यक्ति ने उसका कॉल रिसीव किया और दावा किया कि उसका फोन गेट नंबर 2 के पास मिला है.
शाओमी का फोन तब भी बज रहा था जब शाहरुख ने उस व्यक्ति को देखा जिसके पास उनके दोनों फोन थे. कंटेंट क्रिएटर ने फिर बताया, ‘उसने मुझे बताया कि उसे मेरा फोन कहीं जमीन पर मिला है. मैंने अपना फोन लिया और उसे धन्यवाद दिया और उससे ज्यादा सवाल नहीं किया.’
Tags: Mobile Phone
FIRST PUBLISHED : April 23, 2024, 14:49 IST