‘जिस आदमी के साथ मैं 18 साल तक..’, तलाक से पहले रूमर्ड गर्लफ्रेंड संग दिखे रवि मोहन, तो छलक पड़ा आरती का दर्द

Last Updated:May 10, 2025, 14:30 IST
Aarti Ravi Emotional Note एक्टर रवि मोहन 18 सालों तक साथ रहने के बाद पत्नी आरती रवि से तलाक ले रहे हैं. हाल ही में एक्टर की रूमर्ड गर्लफ्रेंड केनिशा के साथ कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हुईं, तो आरती से रहा नही…और पढ़ें
18 साल साथ रहने के बाद टूटा रवि मोहन और आरती रवि का रिश्ता.
हाइलाइट्स
आरती रवि से तलाक ले रहे हैं एक्टर रवि मोहन.आरती ने इंस्टा पोस्ट के जरिए बयां किया अपना दर्दरवि की रूमर्ड गर्लफ्रेंड के साथ तस्वीरें हुईं वायरल.
नई दिल्ली. साउथ स्टार रवि मोहन ने साल 2024 में पत्नी आरती रवि से तलाक लेने की जानकारी दी थी. दोनों 18 सालों तक साथ रहने के अलग हो रहे हैं. इस बीच रवि मोहन की रूमर्ड गर्लफ्रेंड केनिशा फ्रांसिस के साथ कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं, जिसके बाद आरती का दिल टूट गया. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक लंबा-चौड़ा नोट शेयर किया और बताया कि वह इन दिनों किन तरह की मुश्किलों का सामना कर रही हैं.
आरती रवि ने इंस्टाग्राम पर नोट शेयर करते हुए लिखा, ‘एक साल से मैंने चुप्पी को अपनी ढाल बनाया. ऐसा नहीं कि मैं कमजोर थी, बल्कि इसलिए कि मेरे बेटों को शांति की जरूरत थी. मैंने हर आरोप और हर इल्जाम को सहा है. मैंने कुछ नहीं कहा, ऐसा नहीं कि मेरे पास सच नहीं था, बल्कि इसलिए कि मैं नहीं चाहती थी कि मेरे बच्चे माता-पिता के बीच चुनने का बोझ उठाएं.