Rajasthan
PHOTOS: जोरदार तरीके से मना देवगढ़ का स्थापना दिवस, महिलाओं ने जमकर किया घूमर
03

354वें स्थापना दिवस पर देवगढ़ राजमहल में घूमर को लेकर महिलाए और युवतियां सुबह से ही राजमहल में राजपूती एवं राजस्थानी पोशाक में सजधज कर पहुंचने लगी. ऐसा लग रहा था कि सभी राजस्थानी अंदाज में अपनी सांस्कृतिक विरासत को संजोने का संदेश दे रहे है. पारंपरिक गीत पर जैसे ही महिलाओं और बच्चियों ने पारंपरिक शैली में घुमर लिया तो लोग देखते रह गए. नृत्य के बाद महिलाओं और युवतियों में अपने राजमहल के साथ सेल्फी लेने का उत्साह नजर आया. घूमर में देवगढ़ नगर, ग्रामीण क्षेत्र से इसरमंड, लसानी, कुंडेली, संग्रामपुरा, रामपुरिया, दोलपुरा, आंजना, छापली, कामली घाट, स्वादडी, मदारिया, टेगी, जीरण, बाघाना, बरजाल और आसपास के कई गांवों से महिलाएं और बच्चियां कार्यक्रम में शामिल हुई.