Rajasthan
बाजार में सालभर रहती है इन फूलों की डिमांड, खेती से मात्र 6 महीने में लखपति, अपनाएं ये तरीका – हिंदी

01
पूजा-अर्चना, त्योहार, सजावट व अन्य कार्यक्रमों में फूलों का खूब इस्तेमाल किया जाता है. फूलों की फसल को नगदी फसल कहा आता है. यानी, खेती करने के बाद रोज पैसे मिलते हैं. मुख्यतः सबसे ज्यादा गुलाब, गेंदा, गुलदावरी, नौरंगा की डिमांड मार्केट में सबसे ज्यादा रहती है. ऐसे में किसान फूलों की खेती करके किसान हर रोज पैसा कमा सकता है. कम समय में अधिक मुनाफे के लिए फूलों की खेती सबसे अच्छा उपाय है. किसान फूलों की खेती करते समय कुछ बातों का ध्यान रखें.