तीज के उल्लास और रंग में रंगे जयपुर के बाजार, सरकार ने दी आधे दिन की छुट्टी, 7 और 8 को निकलेगी सवारी
जयपुर. जयपुर हर मायने में समृद्ध है. यहां का रहन-सहन, राजसी ठाट-बाट और संस्कृति सब अद्भुत है. कोई भी त्योहार हो यहां की रौनक देखते ही बनती है. इन दिनों जयपुर हरियाली तीज के उल्लास और रंग में रंगा हुआ है.बाजार पूजन और महिलाओं के श्रृंगार की सामग्री से सजे हुए हैं.
जयपुर को छोटी काशी कहा जाता है. यहां के ऐतिहासिक और प्राचीन मंदिर दुनियाभर में प्रसिद्ध हैं. यहां सभी त्यौहार धूमधाम से मनाए जाते हैं. ऐसा ही एक अनोखा त्यौहार हरियाली तीज है जो वर्षों से जयपुर में मनाया जा रहा है. हरियाली तीज का त्यौहार खासकर महिलाओं के लिए होता है. इसमें महिलाएं तीज माता की पूजा करती हैं. तीज की सवारी निकाली जाती है. जयपुर की तीज बहुत प्रसिद्ध है.
बाजारों में भी हरियाली तीज की खूब रौनक हैं. तीज से संबंधित सामान खरीदने के लिए महिलाओं की खूब भीड़ उमड़ रही है. पूजा के लिए तीज माता की छोटी-छोटी मूर्तियां, कपड़े, मिट्टी के बर्तन जैसे सभी सामानों की खूब बिक्री चल रही है. तीज का त्यौहार साल में सिर्फ एक बार आता है. इसे दो दिन तक मनाया जाता है.
बाजारों में रौनकजयपुर का चारदीवारी बाजार अपनी सुंदरता और भव्यता के लिए प्रसिद्ध है. और अगर कोई त्यौहार हो तो यहां की रौनक देखने लायक रहती है. तीज के लिए बाजारों स्पेशल मिठाइयां आ गयी हैं. खासतौर से घेवर तीज पर ही मिलता है. बाजारों में हर जगह मिठाई की दुकानों में घेवर बन रहे हैं. श्रृंगार की दुकानों पर भी खूब भीड़ उमड़ रही है. मेहंदी से लेकर जयपुरी पोशाक या लहरिया साड़ी तक हाथों हांथ बिक रही हैं.
आधे दिन की छुट्टीतीज पर राजस्थान में सिंजारे की परम्परा होती है. ये वधु पक्ष के घर वर पक्ष के लोग भिजवाते हैं. इसलिए तीज का त्यौहार राजस्थान में खास माना जाता है. हर साल की तरह इस साल भी जयपुर के चारदीवारी बाजार के त्रिपोलिया गेट से तीज माता की सवारी निकाली जाएगी. इसके लिए तैयारी चल रही है. सरकार ने प्रदेश में तीज पर आधे दिन की छुट्टी का ऐलान किया है. जयपुर में तीज की सवारी 7 और 8 तारीख को निकाली जाएगी.
Tags: Hartalika Teej, Jaipur latest news today, Local18
FIRST PUBLISHED : August 6, 2024, 15:37 IST