मुंबई हमलों का मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा: परिवार और जीवन की जानकारी

Tahawwur Rana: मुंबई आतंकवादी हमलों का मास्टरमाइंड तहव्वुर हुसैन राणा भारत पहुंच चुका है. गिरफ्तारी के लगभग 16 साल बाद अमेरिका से उसे भारत प्रत्यर्पित किया गया है. उसे स्पेशल प्लेन से भारत लाया गया. राणा के दिल्ली पहुंचने पर उसे न्यायिक हिरासत में भेजे जाने की संभावना है. संभवतः राणा को दिल्ली की तिहाड़ जेल में कड़ी सुरक्षा के बीच रखा जाएगा. तहव्वुर राणा पहले पाकिस्तानी सेना में डॉक्टर था. बाद में उसने सेना की नौकरी छोड़ दी और कनाडा में नागरिकता लेकर इमिग्रेशन का बिजनेस शुरू किया. वह 26/11 मुंबई हमले के सह-साजिशकर्ता के रूप में शामिल था और वर्तमान में आतंकवाद से जुड़े आरोपों का सामना कर रहा है.
तहव्वुर राणा के परिवार के बारे में सार्वजनिक रूप से उपलब्ध जानकारी सीमित है. क्योंकि यह एक संवेदनशील मामला है और उसकी निजी जिंदगी को गोपनीय रखा गया है. हालांकि, कुछ विश्वसनीय स्रोतों के आधार पर जो जानकारी मिलती है, उसके अनुसार तहव्वुर राणा ने काफी पहले पाकिस्तान छोड़ दिया था और विदेश चला गया था. हालांकि वह विदेश में कहां-कहां रहा, इसकी बहुत जानकारी नहीं है. बाद में वह कनाडा का नागरिक बन गया.
ये भी पढ़ें- तहव्वुर राणा को अमेरिकी जेल में मिलता था कैसा खाना-पीना, अब भारत में क्या खाएगा? क्या होगा दर्जा
हसन अब्दाल कैडेट कॉलेज में हुई पढ़ाई
तहव्वुर हुसैन राणा का जन्म 12 जनवरी 1961 को पंजाब के चिचावतनी में हुआ था.
लेकिन तहव्वुर हुसैन राणा का संबंध एक कुलीन पाकिस्तानी परिवार से है. उसका परिवार पाकिस्तान में सैन्य और कूटनीतिक दुनिया में अपना प्रभाव रखता था. अमूमन पाकिस्तानी आतंकवाद को गरीब मदरसा रंगरूटों की घिसी-पिटी छवि से जोड़ा जाता है, लेकिन तहव्वुर राणा इन सबसे अलग था. तहव्वुर राणा की पढ़ाई हसन अब्दाल कैडेट कॉलेज में हुई थी. जो पाकिस्तान में कुलीन लड़कों का एक सैन्य आवासीय विद्यालय है. जिसके पूर्व छात्रों में कई जनरल और राजनयिक शामिल हैं. राणा ने मेडिकल में अपना करियर बनाया और पाकिस्तान आर्मी मेडिकल कोर में कैप्टन जनरल ड्यूटी प्रैक्टिशनर के रूप में काम किया. सेना छोड़ने के बाद वह 1997 में पत्नी के साथ कनाडा चला गया. दोनों ने जून 2001 में कनाडाई नागरिकता हासिल कर ली.
ये भी पढ़ें- कनाडा की राजनीति में पंजाबियों के बाद अब गुजराती बनेंगे किंगमेकर? 4 उम्मीदवार मैदान में
शिकागो में रहते थे पत्नी और बच्चेटीओआई की एक पुरानी रिपोर्ट के मुताबिक तहव्वुर राणा, अपनी पत्नी समराज अख्तर राणा, दो बेटियों और एक बेटे के साथ शिकागो में रहता था. कहा जाता है कि वहां पर उसके कई बिजनेस थे. उसका एक फार्म भी था जो शिकागो के देसी एन्क्लेव, डेवन एवेन्यू में उसके किराने की दुकान को हलाल मांस की सप्लाई करता था. राणा के पास कनाडा में ओटावा के बाहर एक घर भी था, जहां उसके बीमार पिता और उसका छोटा भाई अब्बास राणा रहते थे. अब्बास राणा राजनीतिक समाचार पत्र द हिल टाइम्स का एक जाना-माना पत्रकार है. यह स्पष्ट नहीं है कि पिता और भाई अभी भी वहीं हैं या कहीं और चले गए हैं.
ये भी पढ़ें- Explainer: क्या वो 1946 के प्रांतीय चुनाव थे, जिसने जिन्ना को मुस्लिम देश बनाने के लिए दिया जोरदार समर्थन
पत्नी समराज राणा भी है डॉक्टरतहव्वुर राणा की पत्नी समराज राणा अख्तर एक डॉक्टर हैं. समराज राणा अख्तर ने भी पाकिस्तान में मेडिकल की पढ़ाई की थी. लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि वह वर्तमान में प्रैक्टिस कर रही है या नहीं. वह तहव्वुर के साथ 2008 में भारत की यात्रा पर गई थीं, जिसमें मुंबई भी शामिल था, जो बाद में 26/11 हमले का निशाना बना. तहव्वुर और समराज के तीन बच्चे हैं. उनके नाम और उम्र के बारे में स्पष्ट जानकारी सार्वजनिक रूप से उपलब्ध नहीं है. ऐसा माना जाता है कि उनके बच्चे कनाडा या अमेरिका में पले-बढ़े होंगे, क्योंकि तहव्वुर ने इन देशों में लंबा समय बिताया है. बच्चों की शिक्षा या पेशे के बारे में भी कोई ठोस जानकारी नहीं है. तहव्वुर ने शिकागो (अमेरिका) और टोरंटो (कनाडा) में अपने बिजनेस ‘फर्स्ट वर्ल्ड इमिग्रेशन सर्विसेज’ के कार्यालय स्थापित किए थे, इसलिए उनका परिवार इनमें से किसी शहर में हो सकता है.