खुलासा: यूक्रेन के खिलाफ इस्तेमाल घातक हथियारों में निकला वो सामान, जिससे खुल गई रूस की पोल
नई दिल्ली. रूस ने हमेशा से ही इस बात का विरोध किया है कि पश्चिमी देश उसके और यूक्रेन के बीच संघर्ष को बढ़ाने का काम करते आए हैं. इतना ही नहीं, क्रेमलिन ने कई दफा अमेरिका सहित नाटो के सदस्य देशों को चेतावनी भी दी है कि अगर उसे पता चलता है कि उसने यूक्रेन को न्यूक्लियर या कोई अन्य घातक हथियार मुहैया कराए हैं और उन हथियारों का इस्तेमाल रूस के खिलाफ हुआ है, तो साफ तौर पर नाटो और रूस के बीच जंग की शुरुआत होगी, जिसका नतीजा परमाणु युद्ध का आगाज भी हो सकता है.
लेकिन अब एक ऐसा तथ्य सामने आया है, जिसने खुद रूस की पोल खोल दी है. यूक्रेन को हथियारों की मदद के लिए पश्चिमी देशों पर भड़कने वाला रूस खुद उन्हीं देशों की मशीनरी का इस्तेमाल अपने हथियारों में कर रहा है. यूक्रेन की रक्षा खुफिया निदेशालय (GUR) का दावा है कि उसे पिछले महीने दोस्ताना फायरिंग में गिराए गए रूसी S-70 ओखोटनिक-बी (हंटर-बी) फ्लाइंग विंग अनमैन्ड कॉम्बैट एयर व्हीकल (UCAV) में दर्जनों ऐसे कम्पोनेंट्स मिले हैं, जो पश्चिमी देशों में बनाए गए थे.
जीयूआर ने शुक्रवार को टेलीग्राम पर कहा, “रूस ने प्रतिबंधों के बावजूद इस हथियार को बनाने के लिए पश्चिमी कंपनियों द्वारा बने कम्पोनेंट्स का इस्तेमाल किया. विशेष रूप से, माइक्रोइलेक्ट्रॉनिक्स और अन्य तकनीकी मशीन जो एनालॉग डिवाइसेस, टेक्सास इंस्ट्रूमेंट्स और ज़ाइलिनक्स-एएमडी (यूएसए), इन्फिनियन टेक्नोलॉजीज (जर्मनी), एसटीमाइक्रोइलेक्ट्रॉनिक्स (स्विट्जरलैंड) द्वारा बने हैं, रूसी S-70 हंटर में पाए गए.”
S-70 एक भारी-भरकम स्ट्राइक और टोही टैक्टिकल ड्रोन है, जिसमें कुछ स्टेल्थ फीचर्स भी शामिल हैं. यह ड्रोन हवा से हवा और हवा से जमीन पर हमला करने और टोही मिशनों में भी भाग ले सकता है. इसे स्वतंत्र रूप से और अन्य विमान, चाहे वे मानव-संचालित हों या बिना मानव के, के साथ मिलकर काम करने के लिए डिज़ाइन किया गया है. GUR ने बताया कि यूक्रेन में गिरा ड्रोन S-70 का चौथा प्रोटोटाइप था.
जीयूआर, जो रूसी हथियारों में पाए जाने वाले हजारों विदेशी कम्पोनेंट्स का डेटाबेस रखता है, ने S-70 में पाए गए 30 मशीनों की लिस्ट भी पब्लिश की है. इनमें मैक्सिम इंटीग्रेटेड प्रोडक्ट्स द्वारा बनाया गया एक मोटर ड्राइवर, इन्फिनियन टेक्नोलॉजीज द्वारा बनाया गया एक ट्रांजिस्टर, ज़ाइलिन्क्स इंक द्वारा बनाया गया एक माइक्रोप्रोसेसर, टेक्सास इंस्ट्रूमेंट्स द्वारा बनाया गया एक पावर मॉड्यूल, एनालॉग डिवाइसेस द्वारा बनाया गया एक आइसोलेटर और एसटीमाइक्रोइलेक्ट्रॉनिक्स द्वारा बनाया गया एक माइक्रोप्रोसेसर शामिल हैं. इन कंपनियों के अलावा कई अन्य कंपनियों के दर्जनों अन्य कम्पोनेंट्स भी ड्रोन में मिले हैं.
‘द वॉर ज़ोन’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, GUR ने कहा कि उसने लगभग 150 पकड़े गए या बरामद किए गए रूसी हथियारों में 4,000 से अधिक विदेशी मशीन पाए हैं. S-70 में इन मशीनों की खोज यह दिखाती है कि रूस कैसे यूक्रेन पर अपने पूर्ण युद्ध के बाद लगाए गए प्रतिबंधों से बच रहा है.
Tags: Russia, Russia ukraine war, Ukraine, Vladimir Putin
FIRST PUBLISHED : November 9, 2024, 16:53 IST