मर्दों को घूंघट में खिलाया-पिलाया, फिर पार्टी से कर दी विदाई, पतियों के जाते ही बीवियों ने यूं मनाया जश्न
राजस्थान को पारंपरिक कारणों से जाना जाता है. यहां के वो परिवार जो आज भी सदियों पुरानी परंपरा का अनुसरण कर रहे हैं, वहां आप महिलाओं को परदे में ही देखेंगे. यहां ज्यादातर महिलाएं मर्दों के सामने चेहरा ढंक कर रखती है. अपना सिर ढंकना उनके लिए काफी जरुरी होता है. अगर आज भी किसी से राजस्थानी महिला के बारे में पूछा जाए तो वो एक संस्कारी, सिर ढंककर रहने वाली महिला की तस्वीर का ही वर्णन करेगा.
लेकिन समय के साथ सब कुछ बदल गया है. सोशल मीडिया पर राजस्थानी पार्टी का एक ऐसा वीडियो शेयर किया गया, जिसने इस कांसेप्ट को ही बदल कर रख दिया. वीडियो में कई राजस्थानी महिलाओं को बिना मर्दों के पार्टी का लुत्फ़ उठाते देखा गया. इस दौरान महिलाओं ने सिर तो ढंक रखा था लेकिन घुन घट के पीछे से ही जमकर जाम छलकाती नजर आईं.
खूब छलके जामवायरल हो रहे इस वीडियो में एक भी मर्द नजर नहीं आया. सिर्फ महिलाएं ही पार्टी में नजर आई. आमतौर पर राजस्थानी पार्टियों में मर्दों को पहले खिला-पिला कर विदा कर दिया जाता है. उसके बाद महिलाएं आराम से पार्टी एन्जॉय करती हैं. यहां हर टेबल पर शराब की कई बोतलें नजर आई. चखने के साथ महिलाओं को जाम छलकाते देखा गया.
FIRST PUBLISHED : December 10, 2024, 13:59 IST