The message of conservation of nature was also given in the Kalash Yat | विभिन्न जगहों पर निकली कलश यात्रा में प्रकृति के संरक्षण का भी दिया संदेश
जयपुरPublished: Apr 27, 2023 09:16:47 pm
श्रीमदभागवत कथा भगवान कृष्ण की वाणी
पुरानी बस्ती स्थित नृसिंह मंदिर बंशीवाले बाबा की बगीची नृसिंह जयंती महामहोत्सव (पाटोत्सव) के मौके पर गुरूवार से श्रीमद भागवत कथा की शुरूआत हुई। इस दौरान कलश यात्रा गाजे बाजे और लवाजमे के बीच पुरानी बस्ती स्थित गोपीनाथ मंदिर से महंत अवधेश दास के सान्निध्य में निकली।
विभिन्न जगहों पर निकली कलश यात्रा में प्रकृति के संरक्षण का भी दिया संदेश
यजमान मुन्नी देवी, पुष्करेन्द्र शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे। कथाव्यास महंत अवधेशदास ने कथा का महात्मय और कलश यात्रा पर चर्चा की। प्रवचन में उन्होंने कहा कि श्रीमदभागवत कथा भगवान कृष्ण की वाणी है। यह जीवन की अनेक समस्याओं का समाधान करती है, जहां भागवत का वाचन होता है। वह स्थान तीर्थ स्थान के समान होता है। इस मौके पर प्रकृति के संरक्षण का संदेश दिया गया। तुलसी सहित अन्य पौधे भी वितरित किए गए। प्रवक्ता रामअवतार शर्मा ने बताया कि तीन मई तक दोपहर में दो बजे से रहेगा। रोजाना विभिन्न प्रान्तों से आए संत, महात्मा शिरकत करेंगे।