केवलादेव से प्रवासी पक्षियों का पलायन शुरू, अगली सर्दियों में फिर लौटेंगे मेहमान

Last Updated:March 15, 2025, 18:22 IST
केवलादेव नेशनल पार्क, भरतपुर में हर साल प्रवासी पक्षियों का आगमन होता है, जो इसे जीवंत बना देता है. साइबेरियन क्रेन, पेलिकन, फ्लेमिंगो आदि यहां आते हैं. सर्दियों के बाद ये पक्षी लौटने लगे हैं.X
पार्क से जाते हुए पक्षी
हाइलाइट्स
केवलादेव नेशनल पार्क में प्रवासी पक्षियों का पलायन शुरू.सर्दियों के बाद पक्षी अपने मूल स्थानों की ओर लौटने लगे.अगले साल फिर लौटेंगे प्रवासी पक्षी, केवलादेव को बनाएंगे जीवंत.
मनीष पूरी/भरतपुर. भरतपुर का केवलादेव नेशनल पार्क हर साल प्रवासी पक्षियों के आगमन से जीवंत हो उठता है. यह पार्क यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में शामिल है. सर्दियों के मौसम में हजारों किलोमीटर दूर से आने वाले पक्षियों का स्वागत करता है. साइबेरियन क्रेन, पेलिकन, फ्लेमिंगो, गीज़, स्टॉर्क, और बत्तखों की विभिन्न प्रजातियां यहां आकर इस अद्भुत जैव विविधता से समृद्ध स्थल को और भी मनोरम बना देती हैं.
लेकिन अब जैसे-जैसे मौसम बदल रहा है, ये प्रवासी मेहमान वापस अपने मूल स्थानों की ओर लौटने लगे हैं. हर साल अक्टूबर से मार्च के बीच केवलादेव नेशनल पार्क इन पक्षियों के कलरव से गूंज उठता है. ये पक्षी साइबेरिया, यूरोप, तिब्बत, अफगानिस्तान और अन्य दूरस्थ क्षेत्रों से हजारों किलोमीटर की यात्रा कर यहां आते हैं. इनका यहां आना सिर्फ एक संयोग नहीं बल्कि प्रकृति के संतुलन और पारिस्थितिकी तंत्र के अद्भुत चक्र का हिस्सा है.
भारी तादाद में पहुंचते है पक्षी विशेष रूप से साइबेरियन क्रेन, जो कभी इस पार्क की पहचान हुआ करते थे, अब बहुत कम संख्या में देखे जाते हैं. जलवायु परिवर्तन और शिकार जैसी चुनौतियों के कारण इनकी संख्या में भारी गिरावट आई है. फिर भी अन्य प्रवासी पक्षी जैसे डलमेशियन पेलिकन, ग्रेटर फ्लेमिंगो, बार-हेडेड गीज़ और पिनटेल डक बड़ी संख्या में यहां पहुंचते हैं. जबकि सर्दियां समाप्त हो रही हैं और गर्मियों की आहट सुनाई देने लगी है, ये प्रवासी पक्षी धीरे-धीरे अपने प्रवास स्थलों की ओर लौटने लगे हैं.
पक्षी प्रेमियों को होता है स्वर्ग का अनुभव यह दृश्य जितना भावनात्मक होता है, उतना ही प्रकृति के चक्र का हिस्सा भी है. हालांकि ये मेहमान अब लौट रहे हैं, लेकिन अगले साल फिर जब मौसम ठंडा होगा और जलाशयों में पर्याप्त पानी होगा तो वे यहां लौटेंगे. उनकी वापसी फिर से केवलादेव को जीवंत बना देगी और पक्षी प्रेमियों के लिए एक बार फिर यह जगह स्वर्ग समान बन जाएगी. केवलादेव नेशनल पार्क सिर्फ एक पर्यटन स्थल नहीं बल्कि प्रकृति और पक्षियों के बीच एक अनमोल रिश्ता भी दर्शाता है.
Location :
Bharatpur,Rajasthan
First Published :
March 15, 2025, 18:22 IST
homerajasthan
केवलादेव में प्रवासी पक्षियों की रवानगी शुरू, अगली सर्दियों में होगी वापसी