अकेला और चुपचाप AC कोच में बैठा था नाबालिग, अचानक TT के आने से सहमा, फिर पूछताछ में खोले सारे राज
चूरू:- राजस्थान के चूरू में एक 13 साल का नाबालिग बालक के बीकानेर, दिल्ली-सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस ट्रेन के एसी कोच में लावारिस मिलने का मामला सामने आया है. सूचना पर मौके पर पहुंची जीआरपी थाना पुलिस ने बालक को दस्तयाब कर चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम को सूचना दी. जीआरपी पुलिस और चाइल्ड हेल्पलाइन की प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि 13 वर्षीय नाबालिक बिहार का निवासी है और वह राजस्थान में मदरसे में पढ़ता है, जहां उसका मन नहीं लगा और वह वहां से भाग निकला. जिसके बाद नाबालिग को चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम चूरू लेकर पहुंची और नाबालिग का राजकीय भरतिया अस्पताल में स्वास्थ्य करवाकर उसे CWC के समक्ष पेश किया है.
पिछले साल ही कराया था दाखिला चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम की काउंसलिंग में सामने आया कि नाबालिग बालक बिहार का निवासी है, जिसके परिजनों ने पिछले साल ही उसका नागौर जिले के मकराना स्थित एक मदरसा में दाखिला करवाया. नाबालिग ने बताया कि मदरसा में वह खुश नहीं था, उसका मन नहीं लग रहा था. जिसके बाद उसने मदरसा से भागने की प्लानिंग बनाई और रविवार को मदरसा से भागकर ट्रेन में बैठ गया. इसके बाद वह पहले गुजरात पंहुचा और फिर वापिस ट्रेन में बैठा, जिसके बाद वह चूरू जिले के रतनगढ़ पहुंच गया.
ये भी पढ़ें:- सर्दियां जाएंगे भूल, दिन-रात रहेंगे कूल…डाइट में शामिल कर लीजिए ये हरी सब्जी, पोषक तत्वों का पावरहाउस!
जीआरपी पुलिस ने चाइल्ड हेल्पलाइन को दी सूचनारतनगढ़ रेलवे स्टेशन पर खडी ट्रेन के एसी डिब्बे में जब टीटी पंहुचा और नाबालिग को अकेला देखा, तो टीटी ने इसकी सूचना जीआरपी पुलिस को दी और जीआरपी पुलिस की सूचना पर चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम पहुंची. बहरहाल चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम और CWC नाबालिग बालक की काउंसलिंग कर पता करने का प्रयास कर रही है कि नाबालिग बालक के साथ कोई प्रताड़ना या कुछ गलत तो नहीं हुआ.
Tags: Churu news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : December 19, 2024, 17:00 IST