The miscreants jumped into the dry canal, breaking both legs | जब तक तोडेंगे नहीं.. तब तक छोडेंगे नहींः पुलिस की गाड़ी से कूदकर भागा था गैंगस्टर, कुछ देर के बाद पुलिस के कंधों पर आता दिखाई दिया, अब अस्पताल में
जयपुरPublished: Apr 25, 2023 07:59:33 am
रोकने की कोशिश करने पर उन्होंने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने आरोपी अलीशेर कुरैशी और इरफान निवासी हाथिया थाना बरसाना जिला मथुरा उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया था
Bharatpur pic
जयपुर
Rajasthan Police राजस्थान पुलिस लगातार बदमाशों और गैंगस्टर्स के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है। सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को इस बारे में निर्देश जारी किए गए हैं। भरतपुर पुलिस को भी इसी तरह के निर्देश जारी किए हैं। भरतपुर में शुक्रवार को वाहन चोरी और पुलिस पर फायरिंग के आरोप ने पकडे गये आरोपी द्वारा तस्दीक के लिए ले जाते समय पुलिस जाब्ते के साथ हाथापाई कर भागने के प्रयास के दौरान सुखी नहर में कूदने से चोटिल हो गया। आरोपी को दोबारा पुलिस ने हिरासत में ले लिया। फिलहाल आरोपी को भरतपुर के आरबीएम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।