Rajasthan
The miscreants set the bus on fire, two fire engines controlled it | बदमाशों ने लगा दी बस को आग, दो दमकलों ने की काबू
जयपुरPublished: Apr 12, 2023 01:48:39 pm
बस की सीटों में लगा फॉम और प्लास्टिक काला धुआं छोड़ता रहा। बस के मालिक की तलाश पुलिस कर रही है।
Bus
जयपुर
हनुमानगढ़ में आज तड़के कुछ बदमाशों ने एक बस को आग लगा दी। बस को आग ने कुछ ही देर में पूरी तरह से चपेट में ले लिया। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी तो पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। दो दमकलों को आग काबू करने के लिए मौके पर बुलाया और उसके बाद आग को पूरी तरह से काबू किया जा सका। मामला टिब्बी इलाके का है।