The miscreants who robbed the shopkeeper by glancing chillies in the e | आंख में मिर्च झौंककर दुकानदार को लूटने वाले बदमाश पुलिस गिरफ्त से दूर

संजय सर्किल में भी लूट के दो आरोपी चल रहे फरार
जयपुर
Published: January 30, 2022 09:10:11 am
हरमाड़ा थाना इलाके में नांगलवाडी गांव में पांच दिन पहले दुकानदार की आंख में मिर्च डालकर १ लाख ५५ हजार रुपए लूटने वाले बदमाशों को पुलिस अभी तक पता नहीं लगा पाई हैं। गांव के आस-पास सीसीटीवी कैमरे नहीं होने की वजह से पुलिस को मुश्किल आ रही हैं। वहीं पुलिस अब पीड़ित द्वारा बताए हुए हुलिए के आधार पर हाइवे के पास स्थित पेट्रोल पंपों में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही हैं। वहीं पुलिस आंखों में मिर्च झौकने वाले चालानशुदा बदमाशों के बारे में भी जानकारी जुटा रही हैं। उधर संजय सर्किल थाना इलाके में व्यापारी की आंखों में मिर्च झोंककर फरार हुए दो बदमाशों की पुलिस अभी भी तलाश कर रही हैं।

आंख में मिर्च झौंककर दुकानदार को लूटने वाले बदमाश पुलिस गिरफ्त से दूर
रैकी कर वारदात को दिया था अंजाम
जिस तरह से बाइक सवार बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया था, उससे ऐसा लग रहा है कि बदमाशों ने पहले रैकी की थी। उन्हें दुकानदार शंकरलाल देगड़ा के बारे में पूरी जानकारी थी। बदमाशों को यह भी मालूम था कि वह कितने बजे आते है और कितने बजे जाते है। पूरी रैकी के बाद ही इस वारदात को अंजाम दिया।
गौरतलब है कि नांगल लाडी गांव में जयपुर रोड नीमड़ी की ढाणी के पास धर्म कांटा और चारे की टाल संचालित करने वाले स्थानीय गांव के शंकरलाल देगड़ा बुधवार को अपनी दुकान से घर जा रहे थे, तभी बाइक पर आए तीन चार बदमाशों ने उसकी आंखों में मिर्च पाउडर फेंककर उनके पास से एक लाख 55 हजार रुपए लूट लिए थे।
चांदपोल में व्यापारी के साथ भी हुई थी लूट
इससे पहले दिसंबर में संजय सर्किल थाना इलाके में बदमाश चांदपोल अनाज मंडी में काम करने वाले व्यापारी की आंखों में मिर्च झौंककर दस लाख रुपए लूट ले गए थे। पुलिस ने इस मामले में चार बदमाशों कोे गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने उनके कब्जे से 8.50 लाख रुपए भी बरामद कर लिए थे। इस मामले में अभी भी दो बदमाश फरार चल रहे हैं। जिनकी पुलिस तलाश कर रही हैं।
अगली खबर