Entertainment
वो मिस इंडिया जिसे लोग कहते थे बदसूरत, मुगल-ए-आजम ठुकराने के बाद की धांसू फिल्म, ऑस्कर तक गूंजा नाम

02
एक्ट्रेस ने जब फिल्मों में काम करना शुरू किया था, तब लोग उन्हें बदसूरत कहते थे, लेकिन टैलेंट इतना था कि शम्मी कपूर और राजेंद्र कुमार जैसे सितारे उनके मुरीद बन गए थे. वे जब सिर्फ 14 साल की थीं, तब उन्हें ‘मुगल-ए-आजम’ ऑफर हुई थी. अगर वे ‘हां’ कह देतीं, तो मधुबाला की जगह उन्हें लीड रोल निभाने का मौका मिलता. यह एक्ट्रेस कोई और नहीं, बल्कि नूतन बहल थीं. (फोटो साभार: Instagram)