गणेश विसर्जन में आए थे विधायक जी, चिपक कर चलने लगा शख्स, पॉकेट में हाथ डालते ही खुला रह गया मुंह!
भारत में गणेश चतुर्थी का आयोजन धूमधाम से किया गया. कई दिनों तक बप्पा की सेवा के बाद अगले साल उन्हें फिर से न्योता देकर विदा कर दिया गया. इस बीच विसर्जन के कार्यक्रम में जमकर नाच गाना भी हुआ. अब जहां भीड़ जमा होगी, वहां जेबकतरे भी एक्टिव होंगे. गाने-बजाने में व्यस्त लोगों की जेब काटने में इन्हें एक सेकंड का समय नहीं लगता है. लेकिन अब इन चोरों के हौंसले इतने बढ़ गए हैं कि वो नेताओं की जेब काटने से भी पीछे नहीं हटते.
जयपुर में गणेश विसर्जन के कार्यक्रम में शरीक होने आए एक विधायक को ही जेबकतरे ने अपना शिकार बना लिया. मामला चितौड़गढ़ का है. यहां विधायक चंद्रभान आक्या देर रात विसर्जन में शामिल होने आए थे. इस दौरान भारी भीड़ उनके साथ चल रही थी. इसी भीड़ में एक जेबकतरा भी था, जो विधायक के काफी करीब होकर चल रहा था. उसका इरादा विधायक के साथ तस्वीर खिंचवाने का नहीं था. वो तो कुछ और ही सोच कर विधायक के करीब चल रहा था.
मौका मिलते ही जेब में डाला हाथभीड़ में चल रहे विधायक जी आराम से अपने समर्थकों के साथ हंस-बोल रहे थे. तभी जेबकतरे को लगा कि विधायक जी का ध्यान अभी कहीं बटा हुआ है. इसी मौके का फायदा उठाते हुए उसने विधायक की जेब में हाथ डाला और पैसे निकाल लिए. लेकिन विधायक जी बड़े सतर्क थे. जैसे ही चोर ने जेब में हाथ डाला उन्हें इसका अहसास हो गया. इसके बाद उन्होंने तुरंत जेबकतरे का हाथ पकड़ लिया.
कई लोग बने शिकारभीड़ के बीच विधायक तो चोर से बच गए लेकिन गणेश विसर्जन के दौरान कई लोगों की जेबें कट गई. कई के मोबाइल और पर्स चोरी हो गए. इतना ही नहीं, विसर्जन होने के लिए लगाई गई गाड़ियां भी पार्किंग से गायब हो गई. विधायक जी का मामला तो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. जिस समय जेबकतरा उनकी जेब काट रहा था, उस समय कई कैमरे ऑन थे, जिसमें ये पूरा मामला कैद हो गया.
Tags: Ajab Gajab, Jaipur news, Khabre jara hatke, Looting and robbery, Shocking news
FIRST PUBLISHED : September 18, 2024, 14:11 IST