The model of the 2041 master plan of Khatu Dham is ready, there will be a separate footpath from Ringas to Khatu, a ring road and a modern railway station

राहुल मनोहर/सीकर:- प्रसिद्ध धार्मिक नगरी में दिन-प्रतिदिन श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ती जा रही है. श्रद्धालुओं की भीड़ नियंत्रित करने के लिए राजस्थान सरकार ने एक अहम कदम उठाया है. धार्मिक पर्यटन के महत्व को देखते हुए खाटूश्याम जी के विकास को लेकर मास्टर प्लान 2041 का प्रारूप तैयार किया गया है. इस प्रारूप के अनुसार खाटूश्याम जी में आने वाले श्रद्धालुओं की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए अनेक बदलाव किए जाएंगे.
2041 में कैसा दिखेगा खाटूश्याम जी प्रारूप हुआ तैयार 2041 में खाटू धाम कैसा होगा, उसको लेकर प्रारूप पुस्तिका तैयार की गई है. इस प्रारूप पुस्तिका में मानचित्र और 2041 में दिखने वाले खाटू की झलक दिखाई गई है. मास्टर प्लान के अनुसार आने वाले समय में रींगस से लेकर खाटूश्याम जी तक पदयात्रियों के लिए अलग पैदल पद मार्ग, दूर से आने वाले वाहनों के लिए रिंग रोड, आधुनिक रेलवे स्टेशन और मंदिर दर्शन परिक्षेत्र में आने को लेकर बदलाव किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें:- मिथुन से निकलकर इस दिन कर्क में प्रवेश करेंगे बुध, व्यापार में होगा मुनाफा, इतने दिन रहेगा चातुर्मास
खाटू से जुड़े गांव भी मास्टर प्लान में शामिल खाटूश्याम जी के आसपास के गांव को भी राजस्थान सरकार ने मास्टर प्लान में शामिल किया है. इस मास्टर प्लान में चोमूं पुरोहितान, केरपुरा, हनुमानपुरा, सीतारामपुरा, स्वामी की ढाणी, झामावास को मिलाकर रूपरेखा तैयार की गई है. नगर नियोजक द्वारा नगर पालिका सभागार में कार्य दिवस के दौरान आम लोगों से 26 जुलाई तक सुझाव व आपत्तियां मांगी गई हैं, जिससे मास्टर प्लान में बदलाव कर अंतिम रूप दिया जा सके.
Tags: Khatu Shyam, Local18, Rajasthan news, Sikar news
FIRST PUBLISHED : June 28, 2024, 12:27 IST