Rajasthan

हिंदू पंचाग में खास है भादप्रद का महीना, ये हैं बड़े त्योहार और व्रत, देखें डिटेल-The month of Bhadprad is special in Hindu calendar, these are the big festivals and fasts, see details

जयपुर. धार्मिक दृष्टि के हिसाब से भाद्रपद महीना बहुत विशेष है. इस महीने में बड़े त्यौहार, व्रत और विशेष दिन होंगे भी आएंगे. हर बार की तरह इस बार भी गणेश चतुर्थी का उत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा.

6 सितंबर को सिंजारे पर गणपति को मेहंदी अर्पित की जाएगी. अगले दिन गणेश चतुर्थी पर घरों व मंदिरों में भगवान गणेशजी की पूजा अर्चना की जाएगी. वहीं पितरों को याद करने एवं तर्पण करने के लिए 18 सितम्बर से श्राद्ध आरंभ हो जाएंगे जो 2 अक्टूबर को सर्वपितृ श्राद्ध के साथ सम्पन्न होंगे. वहीं 18 सितम्बर को खण्डग्रास चंद्रग्रहण भी है जो भारत में दिखाई नहीं देगा. यहां इसका सूतक भी मान्य नहीं होगा.

सितम्बर माह में आने वाले प्रमुख पर्व और दिन1 सितम्बर श्वेताम्बर जैन धर्म के पर्युषण प्रारंभ2 सितम्बर सोमवती अमवस्या4 सितम्बर प्रथम प्रकाश उत्सव गुरु ग्रंथ साहब5 सितम्बर मेला रूणिचा रामदेव प्रारंभ, शिक्षक दिवस,6 सितम्बर वराह जयंती, हरतालिका व्रत, रोटतीज (दिगम्बर जैन), गुरु रामदास जयंती7 सितम्बर गणेश चतुर्थी मेला मोती डूंगरी में और श्वेताम्बर जैन धर्मसितम्बर माह में आने वाले प्रमुख पर्व और दिन के पर्युषण सम्पन्न8 सितम्बर मेला गढ़ गणेश, ऋषि पंचमी, पारीक व कायस्थ समाज की राखी और दिगम्बर जैन धर्म के पर्युषण प्रारंभ10 सितम्बर मेला देवनारायण11 सितम्बर दुर्गा-राधा अष्टमी, दधीचि जयंती, मेला भर्तृहरि प्रारंभ13 सितम्बर बाबा रामदेव जयंती पर मेला, मेला तेजाजी,14 सितम्बर जलझूलनी एकादशी15 सितम्बर प्रदोष17 सितम्बर अनंत चतुर्दशी व्रत, विश्वकर्मा पूजा, पर्युषण पर्व सम्पन्न18 सितम्बर क्षमावाणी पर्व 23 सितम्बर रोहिणी व्रत (जैन)27 सितम्बर गुरु नानक देव पुण्य दिवस28 सितम्बर इन्दिरा एकादशी30 सितम्बर प्रदोष जयंती व दिवस 4 सितम्बर दादाभाई नौरोजी दिवस5 सितम्बर सर्वपल्ली राधाकृष्ण जयंती

Tags: Jaipur news, Local18, Religion 18

FIRST PUBLISHED : September 1, 2024, 20:14 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj