National
The mortal remains of temporary BRO personnel will be transported just | सैन्य कर्मियों की तरह ही पहुंचाई जाएगी बीआरओ के अस्थाई कार्मिकों की पार्थिव देह
नई दिल्लीPublished: Sep 24, 2023 08:45:13 pm
-रक्षा मंत्री राजनाथ ने दी प्रस्ताव को मंजूरी
सैन्य कर्मियों की तरह ही पहुंचाई जाएगी बीआरओ के अस्थाई कार्मिकों की पार्थिव देह
नई दिल्ली। सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के साथ काम करने वाले अस्थाई वेतनभोगी श्रमिकों की पार्थिव देह भी सैन्य कर्मियों की तरह ही उनके निवास स्थान पर सम्मान पहुंचाई जाएगी। सेवा के दौरान दिवंगत कैजुअल वेतनभोगी श्रमिकों (सीपीएल) के पार्थिव शरीर के परिवहन और अंतिम संस्कार का खर्च सरकार वहन करेगी। अंतिम संस्कार का खर्च भी एक हजार से बढ़ाकर दस हजार रुपए कर दिया गया है। इस सम्बन्ध में रक्षा मंत्रालय के समक्ष विचाराधीन प्रस्ताव को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंजूरी दे दी है।