VIDEO: आकाश भाई को चढ़ गया भांग का नशा… होली के रंग में सराबोर भारतीय क्रिकेटर

Last Updated:March 12, 2025, 23:03 IST
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज आकाश दीप पर होली का खुमार चढ़ चुका है. आकाश दीप इस समय अपने गांव सासाराम में हैं. बिहार के आकाश दीप होली के एक कार्यक्रम में गए हुए हैं जहां पर वह पवन सिंह का चर्चित गाना सनेहिया लगावल…और पढ़ें
तेज गेंदबाज आकाश दीप होली कार्यक्रम में पहुंचे हुए है .
हाइलाइट्स
आकाश दीप होली कार्यक्रम में गाना गाते हुए नजर आए पवन सिंह का फेमस गाना भारतीय क्रिकेटर को है पसंद आकाश दीप इस समय टीम इंडिया से दूर हैं
नई दिल्ली. आकाश दीप ने भारतीय क्रिकेट टीम में तेज गेंदबाज के रूप में अपनी जगह बनाई है. पिछले साल उन्होंने टीम इंडिया में डेब्यू किया था. इस समय आकाश दीप टीम इंडिया से दूर हैं. होली से पहले आकाश दीप का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह होली के रंग में सराबोर हैं. आकाश दीप होली से पहले होली कार्यक्रम में पहुंचे हैं जहां उनका अलग अवतार देखने को मिला. आकाश दीप माइक पकड़े गाना गा रहे हैं जबकि उनका चेहरा रंगों से भरा हुआ है. आकाश दीप के गाना गाते हुए देखकर लोग हैरान हैं.कई उनके इस टैलेंट की तारीफ कर रहे हैं तो कई उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.
आकाश दीप (Akash Deep) का होली कार्यक्रम में भाग लेते हुए वीडियो को इंस्टाग्राम पर स्टार स्पोर्ट 364 आईडी से शेयर किया गया है. वीडियो में आकाश दीप डेनिम का जींस और स्वेट शर्ट पहने हुए हैं.हाथ में माइक लेकर आकाश दीप पवन सिंह का बहुत पुराना गाना सनेहिया लगाल बहुत बात नईखे गा रहे हैं. इस गाने को सुनकर वहां मौजूद लोग आकाश दीप की वाह वाह कहकर तारीफ कर रहे हैं. जबकि कॉमेंट सेक्शन में कुछ लोग उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं. पवन सिंह का यह गाना सुपर डुपर हिट रहा है.
5 मैच 406 रन… शुभमन गिल को आईपीएल से पहले आईसीसी ने दिया बड़ा अवॉर्ड, स्मिथ-फिलिप्स मुंह ताकते रह गए