नेटफ्लिक्स पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली सीरीज, जिसने बड़े बड़े स्टार्स को पछाड़ा

Last Updated:March 26, 2025, 19:21 IST
नेटफ्लिक्स पर ‘एडोलसेंस’ सबसे ज्यादा देखी जाने वाली सीरीज बनी, जिसे 66.3 मिलियन व्यूज मिले. अनुराग कश्यप समेत कई डायरेक्टर्स ने इसकी तारीफ की. यह 13 साल के बच्चे पर लगे हत्या के आरोपों पर आधारित है.
हाइलाइट्स
‘एडोलसेंस’ नेटफ्लिक्स पर सबसे ज्यादा देखी गई सीरीज बनी.’एडोलसेंस’ को 66.3 मिलियन व्यूज मिले.अनुराग कश्यप समेत कई डायरेक्टर्स ने ‘एडोलसेंस’ की तारीफ की.
वैसे तो नेटफ्लिक्स पर टीवी सीरीज, डॉक्यूमेंट्री और फिल्मों की कमी नहीं है. लेकिन क्या आप जानते हैं नेटफ्लिक्स पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाला शो कौन सा है. वो कौन सी वेब सीरीज है जिसे लोग भर भर कर प्यार दे रहे हैं और मोस्ट वॉच्ड शो बना दिया है. इस वेब सीरीज की बहुत तारीफ भी हुई. ब्रिटेन के पीएम से लेकर अनुराग कश्यप व तमाम इंडियन डायरेक्टर्स ने भी इसकी तारीफ की. चलिए इसके बारे में बताते हैं.
ये कोई और नहीं बल्कि ‘एडोलसेंस’ ही है जिसे नेटफ्लिक्स पर लोगों का खूब प्यार मिल रहा है. 13 मार्च को ही मेकर्स ने इसे ओटीटी पर रिलीज किया था. थोड़े ही दिन में इसने शानदार व्यूज हासिल किए और एक रिकॉर्ड बना दिया.
‘एडोलसेंस’ बनी सबसे ज्यादा देखी जाने वाली सीरीजवेराइटी के मुताबिक, ‘एडोलसेंस’ को पहले हफ्ते में 24.3 मिलियन व्यूज मिले. इसी के साथ ये वर्ल्डवाइड नंबर वन भी रही. दूसरे हफ्ते में आते आते भी इसने अच्छा परफॉर्म किया और व्यूज 42 मिलियन पहुंच गए. अब तक कुल 66.3 मिलियन व्यूज ‘एडोलसेंस’को मिल चुके हैं.
‘एडोलसेंस’ ने बनाया रिकॉर्ड‘एडोलसेंस’ने नेटफ्लिक्स पर नया रिकॉर्ड बनाया है. 11 दिनों के अंदर प्लेटफ़ॉर्म के लिए एक नया रिकॉर्ड है, जो किसी भी दूसरे शो से ज़्यादा है.नेटफ्लिक्स पर दूसरा सबसे ज़्यादा देखा जाने वाला शो द रेसिडेंस था जिसे 6.4 मिलियन बार देखा गया
‘एडोलसेंस’ के बारे में‘एडोलसेंस’ की खूब तारीफ हुई. अनुराग कश्यप से लेकर कई भारतीय डायरेक्टर्स ने भी इसे सराहा. ये एक 13 साल के बच्चे पर लगे हत्या के आरोपों पर बनी है. इसकी खासियत ये थी कि इसे सिंगल टेक में मेकर्स ने बनाया था कोई एडिटिंग नहीं हुई.
Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
March 26, 2025, 19:21 IST
homeentertainment
13 साल के बच्चे की सीरीज, जिसने बड़े बड़े हीरो को चटाई धूल