‘5 मिनट में गीला तो कोई बोला सर्विस उपलब्ध है…’, जरीन खान को आ रहे अश्लील कमेंट्स, भन्नाकर वीडियो किया शेयर

Last Updated:October 15, 2025, 08:36 IST
बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर अपनी चिंता जाहिर की है. उन्होंने बताया कि उन्हें लगातार गंदे और अश्लील मैसेज-कमेंट्स आ रहे हैं. जिसे पढ़ने के बाद उन्हें चिंता हो रही है. चलिए दिखाते हैं वीर एक्ट्रेस का वीडियो.
बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान को इंडस्ट्री में सलमान खान के साथ कदम रखा. एक्टर ने उन्हें वीर फिल्म में चुना और वह रातों रात छा गईं. शुरुआत में उन्हें ये कहकर फेम मिला कि वह कैटरीना कैफ की हमशक्ल हैं. खैर अब जरीन खान ने गंदे कमेंट करने वालों पर भड़ास निकाली हैं. उन्होंने गुस्सा जाहिर करते हुए गंदे कमेंट करने वाले यूजर्स को खरी खरी सुनाई है. साथ ही उन्होंने कुछ भद्दे कमेंट्स हाइलाइट्स भी किए.
14 अक्टूबर 2024 को जरीन खान ने इंस्टाग्राम पर खुलासा किया कि वह लगातार भद्दे और अश्लील कमेंट्स का सामना कर रही हैं. हर पोस्ट पर इस तरह के चौंकाने वाले कमेंट्स आ रहे हैं, जिसे पढ़ने के बाद वह भी हिल गई हैं. उन्होंने कुछ कमेंट्स तो मेंशन भी किए.
जरीन खान को हुई चिंताजरीन खान ने बताया कि कोई लिख रहा है कि ‘सर्विस उपलब्ध है.’ तो कोई कह रहा, ‘बॉयफ्रेंड चाहिए, घर पर अकेली हो.’ जरीन खान ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया. साथ ही इस बारे में फैंस से बात की.
View this post on Instagram