प्रेमी के लिए 3 बच्चों की मां ने दे डाली पति की कुर्बानी, धोखे से बुलाया और कटवा दिया गला, खौफनाक है कहानी

Last Updated:April 11, 2025, 07:49 IST
Ajmer News : अजमेर की नसीराबाद पुलिस ने तीन दिन पहले एक शख्स के हुए ब्लाइंड मर्डर का खुलासा कर दिया है. इस युवक की हत्या उसकी पत्नी ने ही अपने प्रेमी से करवाई थी. वह उनके प्यार के आड़े आ रहा था. पति की हत्या के…और पढ़ें
पुलिस गिरफ्त में आरोपी पत्नी और उसका दिव्यांग प्रेमी.
हाइलाइट्स
अजमेर में पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या की.पुलिस ने पत्नी और प्रेमी को गिरफ्तार किया.हत्या के बाद दोनों शादी करना चाहते थे.
अशोक सिंह भाटी.
अजमेर. अजमेर के नसीराबाद सदर थाना इलाके में मस्तान चीता की गला रेतकर की गई हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस हत्याकांड के पीछे मस्तान की पत्नी जनता की प्रेम कहानी सामने आई है. उसने ही अपने प्रेमी के साथ मिलकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया था. पुलिस ने मस्तान की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों मस्तान चीता को रास्ते से हटाकर शादी करना चाहते थे. लेकिन उनके मंसूबे सफल नहीं हो पाए. मस्तान और जनता के तीन बच्चे भी हैं.
अजमेर एसपी वंदिता राणा ने बताया कि नसीराबाद सदर थाना इलाके के राजोसी मार्ग पर तीन दिन पहले 8 अप्रैल को एक शख्स का खून से लथपथ शव मिला था. शव की पहचान नाडी का बाडिया राजोसी निवासी मस्तान चीता के रूप में हुई. पुलिस ने शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया और हत्याकांड के खुलासे के लिए जानकारी जुटाई. अजमेर एसपी वंदिता राणा खुद मौके पर पहुंचीं और हालात का जायजा लिया. बाद में पुलिस की स्पेशल टीम और साइबर टीम ने परिजनों से संपर्क कर मस्तान के बारे में जानकारी जुटाई.
पति अपनी पत्नी के प्यार में रोड़ा बना हुआ थाजांच में पता चला कि मस्तान की पत्नी जनता का बशीर खान नाम के एक दिव्यांग से संपर्क है. उसे लेकर पहले भी विवाद हो चुका था. बशीर पहले भी एक जनता को भगा कर ले गया था. इस पर पुलिस ने मनोवैज्ञानिक रूप से जांच को आगे बढ़ाया और जनता से पूछताछ की. पूछताछ में जनता ने पूरा राज खोल दिया. उसने बताया कि उसका एक साल से गांव के ई-मित्र संचालक बशीर खान से प्रेम प्रसंग चल रहा था. पति उसके प्यार में रोड़ा बना हुआ था.
नशे में चूर कर काट डाला गलाइसलिए दोनों ने मिलकर मस्तान को रास्ते से हटाने की साजिश रची. उन्होंने 8 अप्रैल को मस्तान को राजोसी मार्ग स्थित सड़क के किनारे बुलाया. वहां बशीर ने उसे शराब पिलाई. मस्तान जब नशे में चूर हो गया तो उसका गला रेतकर हत्या कर दी. हत्या के बाद जनता ने अपने परिजनों को बताया कि मस्तान अब तक घर नहीं लौटे हैं. जबकि इससे पहले उसने कभी भी लेट आने पर नहीं बताया था.
बशीर और जनता एक साल से संपर्क में थेइससे परिजनों और पुलिस को शक हुआ और उन्होंने जांच को आगे बढ़ाया. आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए. उसमें बशीर खान मस्तान के साथ नजर आया. पूछताछ में बशीर ने अपना जुर्म कबूल किया. पुलिस ने पहले बशीर को गिरफ्तार किया. उसने बताया कि 1 साल से वह मस्तान की पत्नी जनता के संपर्क में है. दोनों ने मिलकर ही इस हत्याकांड की साजिश रची थी. हत्या के बाद वे दोनों शादी करना चाहते थे.
12 साल पहले हुई थी मस्तान और जनता की शादीफिलहाल पुलिस पूरे प्रकरण की जांच में जुटी है. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार को भी बरामद कर लिया है. मस्तान की शादी जनता से 12 साल पहले हुई थी. जनता तीन बच्चे होने के बावजूद गांव के ईमित्र संचालक दिव्यांग बशीर खान के प्यार में पड़ गई. अपने बच्चों को नजरअंदाज करते हुए पति की हत्या की साजिश रच दी.
Location :
Ajmer,Ajmer,Rajasthan
First Published :
April 11, 2025, 07:49 IST
homecrime
प्रेमी के लिए पत्नी ने दे डाली पति की कुर्बानी, धोखे से बुलाया कटवा दिया गला