मां ने दुधमुही बेटी को कमर से बांधा, दूसरी का ‘बेटी’ का थामा हाथ, फिर कर डाला कुछ ऐसा कि दहल गया पूरा गांव

Last Updated:December 09, 2025, 15:18 IST
Sirohi News : सिरोही में एक महिला ने अपनी दो मासूम बेटियों के साथ कुएं में छलांग लगाकर अपनी जान दे दी। इनमें एक बेटी महज कुछ दिनों की थी। महिला ने उसे अपनी कमर पर बांध रखा था। इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करवाकर उनको उनके परिजनों को सौंप दिया है.
ख़बरें फटाफट
हादसे कही सूचना मिलते ही पूरा गांव एकत्र हो गया.
सिरोही. सिरोही जिले के मंडार थाना इलाके की ग्राम पंचायत पादर के डिबड़ी गांव से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक महिला ने अपनी दो मासूम बेटियों के साथ पुराने कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली. इस दर्दनाक घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई. घटना के बाद से ग्रामीण गहरे सदमे में हैं. जान देने के दौरान महिला ने दूधमुंही बच्ची को अपनी कमर से बांध रखा था. महिला के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. ग्रामीण पीड़ित परिजनों को ढांढस बंधाने में जुटे हैं.
पुलिस के अनुसार जमना देवी (25) पत्नी केवाराम रेबारी अपने पीहर विबड़ी गांव में रह रही थी. वह कुछ समय पहले ही अपने मायके आई थी. कुछ दिन पहले ही उसने एक बेटी को जन्म दिया था. इससे पहले उसके ढाई साल की एक और बेटी अंजली भी थी. सोमवार को परिजनों को जमना देवी और दोनों बच्चियां घर में नजर नहीं आईं. इस पर उन्होंने उसे तलाश किया. लेकिन वे नहीं मिले तो परिजनों को शक हुआ. इस पर वे घर से कुछ दूरी पर स्थित पुराने कुएं के पास पहुंचे.
कुंए का पानी बाहर निकालने के बाद मिले शववहां कुंए के अंदर झांककर देखा तो उसमें चुनरी और एक बच्ची का शव नजर आया. इस पर उनके होश उड़ गए. उन्होंने तुरंत पुलिस और प्रशासन को सूचना दी. सूचना मिलते ही मंडार थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. लेकिन कुएं में पानी काफी ज्यादा था. लिहाजा उन्होंने मोटर और जनरेटर की सहायता से पानी बाहर निकाला. उसके बाद रस्सियों के सहारे तीनों शव बाहर निकाले जा सके.
कारणों का अभी तक नहीं हुआ खुलासाइसमें दूधमुंही बच्ची महिला की कमर से बंधी हुई थी. शवों को निकालने में रेस्क्यू टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ी. घटना की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया. बाद में तीनों शवों का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर उन्हें उनके परिजनों को सौंप दिया गया. मंडार थानाधिकारी प्रवीण आचार्य ने बताया कि घटनास्थल की प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का लग रहा है. लेकिन इसके पीछे के ठोस कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. हर पहलू से पूरे मामले की जांच की जा रही है. मामले की प्रशासनिक जांच तहसीलदार कर रहे हैं.
About the AuthorSandeep Rathore
संदीप राठौड़ ने वर्ष 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की जयपुर से शुरुआत की. बाद में कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर की जिम्मेदारी निभाई. 2017 से के साथ नए सफर की शुरुआत की. वर…और पढ़ें
Location :
Sirohi,Sirohi,Rajasthan
First Published :
December 09, 2025, 15:18 IST
homerajasthan
मां ने दुधमुही बेटी को कमर से बांधा और फिर हिला डाला पूरा गांव, जानें क्या हुआ



