Entertainment

3 सुपरस्टार वाली मूवी, ट्रायंगल लव स्टोरी ने उलझाया दिमाग, गाने हुए HIT, तीसरा तो है टूटे दिल वालों का सबसे खास

Last Updated:October 31, 2025, 14:16 IST

साल 2016 में एक फिल्म आई थी जिसमें करण जौहर एक, दो नहीं बल्कि 4 सितारों को एक साथ लेकर आए थे.करण जौहर की इस फिल्म में रणबीर कपूर, ऐश्वर्या राय, फवाद खान और अनुष्का शर्मा ने लीड रोल अदा किया था. इस फिल्म के सभी गाने सुपरहिट थे और ये गाने आजतक गुनगुनाए जाते हैं.
3 सुपरस्टार वाली मूवी, ट्रायंगल लव स्टोरी ने उलझाया दिमाग, गाने हुए HITफिल्म के सभी गाने सुपरहिट रहे थे.

नई दिल्ली. साल 2016 में आई करण जौहर की फिल्म ‘ए दिल है मुश्किल’ सिर्फ एक लव स्टोरी नहीं, बल्कि दिल की गहराइयों में उतरने वाली इमोशनल दास्तां थी. इस फिल्म ने प्यार, दोस्ती और अधूरी मोहब्बत की उस टीस को पर्दे पर उतारा जिसे शब्दों में कहना मुश्किल है. रणबीर कपूर, अनुष्का शर्मा, ऐश्वर्या राय बच्चन और फवाद खान जैसे सितारों की शानदार स्टारकास्ट, प्रीतम का दिल छू लेने वाला म्यूजिक और करण जौहर का सेंसिटिव डायरेक्शन — इन सबने मिलकर इस फिल्म को एक आधुनिक रोमांटिक क्लासिक बना दिया.

इस कहानी में हर किरदार अधूरा है — पर यही अधूरापन ही इस फिल्म की सबसे खूबसूरत बात है. जहां रणबीर का ‘आयान’ अपने एकतरफा प्यार में टूटकर गाता है, वहीं अनुष्का का ‘अलिजेह’ अपनी दोस्ती को मोहब्बत से ज़्यादा अहमियत देती है. और फिर ऐश्वर्या राय की सबा़, जो रिश्तों को समझने के लिए एक परिपक्वता लेकर आती है — फिल्म का हर मोमेंट एक दिल को छू जाने वाला एहसास छोड़ता है.

साल 2016 में आई करण जौहर की इस फिल्म में प्यार, दोस्ती और शानदार म्यूजिक का संगम दिखा था. इस फिल्म में कुल 6 गाने हैं और सभी गाने एक से बढ़कर एक हैं. फिल्म के सभी गानों ने दर्शकों पर जबरदस्त असर छोड़ा था. इस फिल्म का टाइटल ट्रैक और हार्ट ब्रेक एंथम ‘चन्ना मेरेया’ काफी पॉपुलर हुए थे. ये गाने आज भी लोगों की जुबां पर चढ़े हुए हैं.

 दिल टूटे आशिकों का एंथम बन गया था ‘चन्ना मेरेया’

‘चन्ना मेरेया’ में अरिजीत की आवाज दिल के आर-पार चली गई थी. ये गाना हर टूटे दिल आशिक की आवाज बनी और आजतक ये हार्ट ब्रेक एंथम बनी हुई है. ‘चन्ना मेरेया’ में रणबीर कपूर के एक्सप्रेशन ने दिल जीत लिया था. ‘Bulleya’ में शिल्पा-मिश्रा की आवाज ने जबरदस्त हलचल मचाई, ‘The Breakup Song’ ने पार्टी मूड में भी दर्द की एक हल्की लकीर छोड़ दी. ये ब्रेकअप एंथम बन गया था.

फिल्म की शूटिंग लंदन-पेरिस-लखनऊ में हुई थी और डायरेक्शन ने फिल्म को सिर्फ देखने योग्य नहीं बल्कि महसूस करने योग्य बना दिया. ऐ दिल है मुश्किल इस बात की क्लासिक मिसाल है कि हर कहानी में उजाला नहीं होता—दोस्ती की सीमा और प्यार की चाह में उठते सवाल में इंसान फंसा हुआ महसूस करता है. फिल्म ने यह सवाल उठाया: क्या हमेशा वही “जीत” है, जिसे हम प्यार मानते हैं? क्या दोस्ती से आगे बढ़ना आसान है? क्या दिल का दर्द पन्नों में लिखने जितना आसान है?

सुपरहिट थे सभी गाने
अक्सर कहा गया कि फिल्म का अंतिम भाग कुछ क्लिशे हो गया, या कुछ किरदार कुछ फेड आउट हो गए. लेकिन प्यार, दोस्ती और अपने ही जज्बातों के बीच में फंसी ये कहानी गानों के साथ हर इमोशन को पर्दे पर बखूबी दर्शाती है.

‘ऐ-दिल-है-मुश्किल’ ने बॉक्स-ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी

 फिल्म ने बॉक्स-ऑफिस पर अच्छी कमाई भी की थी. ‘ऐ दिल है मुश्किल’ 50-70 करोड़ के बजट में बनी थी और फिल्म ने देश औऱ दुनिया में अच्छी कमाई की थी. देशभर के बॉक्स-ऑफिस पर फिल्म ने 156.22 करोड़ का कलेक्शन दर्ज किया था. दुनिया के बॉक्स-ऑफिस पर कमाई का ये आंकड़ा 230 करोड़ रुपए पहुंच गया था. 

Pranjul Singh

प्रांजुल सिंह 3.5 साल से न्यूज18 हिंदी से जुड़ी हुई हैं. उन्होंने Manorama School Of Communication (MASCOM) से जर्नलिज्म और मास कम्यूनिकेशन में डिप्लोमा किया है. वो 2.5 साल से एंटरटेनमेंट डेस्क पर काम कर रही है…और पढ़ें

प्रांजुल सिंह 3.5 साल से न्यूज18 हिंदी से जुड़ी हुई हैं. उन्होंने Manorama School Of Communication (MASCOM) से जर्नलिज्म और मास कम्यूनिकेशन में डिप्लोमा किया है. वो 2.5 साल से एंटरटेनमेंट डेस्क पर काम कर रही है… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

October 31, 2025, 14:16 IST

homeentertainment

3 सुपरस्टार वाली मूवी, ट्रायंगल लव स्टोरी ने उलझाया दिमाग, गाने हुए HIT

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj