मेरे लोकसभा क्षेत्र की वर्ल्ड कप में… विकेटकीपर के चयन पर चहक उठे सांसद महोदय.. बोले- ट्रॉफी लेकर आएगी टीम
हाइलाइट्स
टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में 2 विकेटकीपर शामिल भारतीय टीम ने आखिरी बार 2007 में विश्व कप जीता था
नई दिल्ली. अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली बीसीसीआई की सीनियर चयनसमिति ने विकेटकीपर संजू सैमसन को आईपीएल 2024 में बेहतर प्रदर्शन का इनाम दिया है. संजू को टी20 वर्ल्ड कप के लिए घोषित 15 सदस्यीय भारतीय टीम में शामिल किया गया है. संजू पहली बार टी20 विश्व कप में खेलते हुए नजर आएंगे. आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी कर रहे संजू इस सीजन रनों का अंबार लगा रहे हैं. संजू सैमसन को विश्व कप टीम में शामिल होता देख कांग्रेस सांसद शशि थरूर बहुत खुश हैं. थरूर ने कहा है कि केरल में उनके लोकसभा क्षेत्र तिरूवनंतपुरम का यह विकेटकीपर बल्लेबाज चयन का हकदार था.
भारत ने जून में वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. सैमसन (Sanju Samson) को ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के साथ दूसरे विकेटकीपर के तौर पर चुना गया है. शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने एक्स पर लिखा , ‘बीसीसीआई चयनकर्ताओं को टी20 विश्व कप के लिये शानदार टीम चुनने पर बधाई. खुश हूं कि मेरे लोकसभा क्षेत्र की क्रिकेट विश्व कप में नुमाइंदगी होगी चूंकि संजू सैमसन को टीम में चुना गया. यह टीम खिताब जीतेगी.’
किसी की जिंदगी से मत खेलो… इससे तो उसका करियर खत्म हो जाएगा.. आईपीएल फ्रेंचाइजी पर फूटा दिग्गज का गुस्सा
थोड़ा दुख रहा है… भारत का सबसे तेज गेंदबाज फिर हुआ चोटिल! कप्तान और कोच ने इंजरी पर बड़ा दिया अपडेट
शशि थरूर ने तब काफी आलोचना की थीपिछले साल वनडे विश्व कप टीम में सैमसन को नहीं चुने जाने पर थरूर ने काफी आलोचना की थी. सैमसन ने इस साल राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी करते हुए आईपीएल में नौ मैचों में 385 रन बनाए हैं. इससे पहले संजू की कड़ी प्रतिस्पर्धा दिनेश कार्तिक से होती रही है लेकिन इस बार संजू को कार्तिक पर तरजीह दिया गया. संजू तकनीकी रूप से एक बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज माने जाते हैं. उनसे विश्व कप में टीम को काफी उम्मीदें हैं.
पहले से ज्यादा परिपक्व हुए संजू सैमसन29 वर्षीय संजू सैमसन पहले से काफी परिक्व हो गए हैं. पहले वह अपना विकेट आसानी से गंवा देते थे लेकिन अब वह काफी धैर्यवान हो गए हैं. संजू सैमसन पहले से पांचवें नंबर तक किसी भी पोजीशन पर बैटिंग कर सकते हैं. आईपीएल 2020 के बाद से संजू सर्वाधिक छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज हैं. वह 110 छक्के जड़ चुके हैं. संजू इस समय आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स को बतौर कप्तान आसानी से आगे बढ़ा रहे हैं. वह टीम को मोर्चे से अगुआई कर रहे हैं.
.
Tags: Sanju Samson, SHASHI THAROOR, T20 World Cup
FIRST PUBLISHED : May 1, 2024, 15:21 IST