World
वो मुस्लिम देश जो राम-रामायण का है दीवाना, 60 सालों से खेली जा रही है रामलीला

Ramayana Ballet in Indonesia: भगवान राम को केवल भारत में ही नहीं पूजा जाता है बल्कि वो धरती के किसी भी कोने में रह रहे हिंदुओं के पूज्य हैं. लेकिन आपको यह जानकर ताज्जुब होगा कि एक ऐसा मुस्लिम देश भी है जो राम और रामायण का दीवाना है. यह है दुनिया की सबसे बड़ी मुस्लिम आबादी वाला देश इंडोनेशिया. यहां राम पर बैले या नृत्य नाटिका की जाती है. इस देश के जावा और बाली में रामायण बैले (नृत्य नाटिका) का आयोजन सालों से किया जा रहा है. यह बैले भगवान श्रीराम की कहानियों पर आधारित होता है. सबसे बड़ी बात है कि यह साल 1961 से लगातार चल रहा है. इसको पेश करने वाले सभी कलाकार मुसलमान हैं. रामायण बैले में संगीत, नृत्य और नाटक का मिश्रण होता है, जिसे आमतौर पर बिना डॉयलाग के भाव भंगिमाओं द्वारा प्रस्तुत किया जाता है.