Rajasthan

बयाना किले की रहस्यमयी भूतिया बावड़ी, यहां आज भी महसूस होती हैं अनदेखी शक्तियों की मौजूदगी

Last Updated:March 13, 2025, 14:45 IST

बयाना किले की रहस्यमयी बावड़ी अपनी अनोखी बनावट और डरावनी कहानियों के कारण जानी जाती है. स्थानीय लोगों का मानना है कि यहां आत्माएं भटकती हैं. यह किला पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र है.X
भूतिया
भूतिया बावड़ी 

हाइलाइट्स

बयाना किले की बावड़ी रहस्यमयी और डरावनी कहानियों के लिए प्रसिद्ध है.स्थानीय लोगों का मानना है कि बावड़ी में आत्माएं भटकती हैं.बावड़ी का रहस्यमय माहौल पर्यटकों को आकर्षित करता है.

मनीष पुरी/भरतपुर. यह रहस्यमयी बावड़ी, बयाना किले के भीतर स्थित, अपनी अनोखी बनावट और डरावनी कहानियों के कारण लोगों के बीच जिज्ञासा और डर दोनों का कारण है. स्थानीय लोगों का कहना है कि बावड़ी के पास खड़े होने पर अजीबोगरीब आवाजें सुनाई देती हैं और ऐसा एहसास होता है जैसे कोई अनदेखी शक्ति आपको अपनी ओर खींच रही हो. इस बावड़ी के रहस्यों को लेकर कई तरह की कहानियां प्रचलित हैं, लेकिन आज तक इनके पीछे की सच्चाई सामने नहीं आ सकी है. बावजूद इसके, बयाना का किला और यह ‘भूतिया बावड़ी’ पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं.

बयाना किला अपनी मजबूत बनावट और ऐतिहासिक महत्व के लिए प्रसिद्ध है. यह किला प्राचीन समय में कई राजवंशों के अधीन रहा, जो इसकी रणनीतिक अहमियत को दर्शाता है. किले के अंदर स्थित बावड़ी, मध्यकालीन युग में जल संरक्षण के उद्देश्य से बनाई गई थी. इसकी वास्तुकला काफी अच्छी है और गहरी सीढ़ियों से उतरते ही इसकी जटिल संरचना और नक्काशीदार दीवारों का भव्य नजारा देखने को मिलता है. इस बावड़ी के रहस्यमयी किस्से इसे और भी दिलचस्प बनाते हैं, जिन्हें लेकर आज भी स्थानीय लोगों में तरह-तरह की कहानियां प्रचलित हैं.

अब भी भटकती हैं यहां आत्माएंस्थानीय लोगों का मानना है कि इस बावड़ी से जुड़ी कई अनहोनी घटनाएं राजा-महाराजाओं के समय में हुई थीं. कुछ लोग कहते हैं कि अतीत में कई सैनिक और स्थानीय लोग यहां कूदकर अपनी जान दे चुके हैं, जिनकी आत्माएं अब भी यहां भटकती हैं. इस बावड़ी का रहस्य आज भी बरकरार है, और यही रहस्यमय माहौल इतिहास प्रेमियों और रोमांच के शौकीनों को अपनी ओर आकर्षित करता है.

काफी मुश्किल है यहां तक आने का रास्ता कई शोधकर्ता और साहसिक यात्री इस बावड़ी के रहस्यों को जानने की कोशिश कर चुके हैं. यह बावड़ी पहाड़ की तलहटी में स्थित है और यहां तक पहुंचने का रास्ता भी कठिन और मुश्किल है. यदि आप इतिहास, रोमांच और रहस्यों के शौकीन हैं, तो बयाना किले की यह रहस्यमयी बावड़ी आपके लिए एक रोमांचक अनुभव साबित हो सकती है.

(डिस्क्लेमर: न्यूज़ 18 लोकल इस तरह की खबरों पर भरोसा नहीं करता है. यह सारी बातें स्थानीय लोगों के बताए अनुसार हैं.)


Location :

Bharatpur,Rajasthan

First Published :

March 13, 2025, 14:45 IST

homerajasthan

बयाना किले की रहस्यमयी बावड़ी, अनदेखी शक्तियों और डरावनी कहानियों का अड्डा

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj