डेढ़ साल में भी नहीं सुलझ पाई 15 बकरियों की गुत्थी, DM और SP के पास पहुंचे पीड़ित, पुलिस भी हैरान परेशान

बाड़मेर. अक्सर हमने और आपने चोरी की कई वारदातें सुनी होंगी लेकिन आज हम आपको एक ऐसी चोरी के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे सुनकर यकीनन आपको हैरत होगी. चोरों ने इस बार किसी घर या दुकान को नहीं बल्कि फार्म हाउस पर हाथ साफ किया है, अगर आप सोच रहे हैं कि यहां से रुपए या कोई सामान चोरी हुआ है तो ऐसा बिल्कुल नहीं है. यहां चोरी तो हुई है लेकिन रुपयों की नहीं बल्कि 15 बकरियों की.
पाकिस्तान की सीमा से कंधा मिलाने वाले बाड़मेर में चोरों के हौंसले बुलंद हैं. चोरों ने इस बार किसी घर, दुकान, मॉल या मंदिर में चोरी नहीं की है बल्कि इस बार चोरों ने पशु बाड़े को अपना निशाना बनाया है. अब बाड़मेर जिले की धनाऊ पुलिस डेढ़ साल से इन बकरियों की तलाश में जुटी हुई है. जानकारी के मुताबिक बामणोर भंवरशाह निवासी किसान फोटाराम मेघवाल ने धनाऊ थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि 13 जुलाई 2023 को उनके व उनके परिवार के पशु बाड़े से 15 बकरियां चोरी हो गई हैं जिस पर धनाऊ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच तो शुरू कर दी लेकिन डेढ़ साल बीत जाने के बावजूद इन बकरियों का सुराग नहीं लग पाया है. फोटाराम सहित गांव के लोगों ने बाड़मेर जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक को मामले से अवगत करवाकर उनकी गुम हुई 15 बकरियों की ढूढ़ने की गुहार लगाई है.
पीड़ित किसानों ने लगाई गुहारपीड़ित फोटाराम के मुताबिक बामणोर के ही मूलाराम की 5 बकरियां, मोहनलाल की 2 बकरियां, रेशमाराम की 5 बकरियां, सवाईराम की 1 बकरी और फोटाराम की 2 बकरियां डेढ़ साल से पुलिस ढूंढ नहीं पाई है. वहीं पीड़ित किसान ने गुहार लगाई है कि उनकी आजीविका पशुपालन पर चलती है ऐसे में डेढ़ साल बाद भी पुलिस इन बकरियों को ढूंढ नहीं पाई है जोकि पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़े करता है.
FIRST PUBLISHED : December 10, 2024, 14:38 IST