The mythological temple of Mahalakshmi the goddess of wealth where Mahalakshmi was married to Lord Vishnu
जालौर:- भीनमाल, जिसे प्राचीन समय में श्रीमाल के नाम से जाना जाता था, धन की देवी महालक्ष्मी के विवाह स्थल के रूप में विशेष मान्यता प्राप्त है. यह स्थल राजस्थान के जालोर जिले में स्थित है और इसे महालक्ष्मी की नगरी के रूप में जाना जाता है. स्कंद पुराण और श्रीमाल पुराण के अनुसार, भगवान विष्णु और महालक्ष्मी का विवाह यहीं संपन्न हुआ था. इस प्रकार, भीनमाल को रतनमाल और पुष्पमाल जैसे नामों से भी संदर्भित किया गया है.
जानें इस जगह की पौराणिक कथापौराणिक कथा के अनुसार, एक बार ऋषि भृगु ने भगवान विष्णु को पैर से स्पर्श किया था, जिससे देवी लक्ष्मी को अत्यंत दुःख हुआ. भगवान विष्णु का सम्मान करवाने के उद्देश्य से देवी लक्ष्मी ने ऋषि भृगु के घर पुत्री के रूप में जन्म लिया. विवाह के समय त्रयंबक सरोवर, जिसे आज तलबी तालाब के नाम से जाना जाता है, में स्नान करते समय महालक्ष्मी ने अपने असली स्वरूप को पहचाना. इसके पश्चात, उनका विवाह भगवान विष्णु से संपन्न हुआ, और इस प्रकार भीनमाल की भूमि धार्मिक और पौराणिक महत्व से भर गई.
मंदिर ट्रस्ट के सचिव भगवती प्रसाद दवे ने लोकल 18 को बताया कि यहां स्थित मंदिर कमलेश्वरी मां का है, जो श्रीमाली ब्राह्मण समाज की कुलदेवी मानी जाती हैं. मंदिर की प्रतिमा के स्कंधों पर जल की वर्षा करते हाथियों की आकृतियां अंकित है, जो धन की वर्षा का प्रतीक मानी जाती है. यहां भगवान विष्णु और ब्रह्मा की मूर्तियां भी स्थापित की गई हैं, जो इस स्थान के धार्मिक महत्व को दर्शाती है. इस प्राचीन मंदिर की सेवा सदियों से श्रीमाली ब्राह्मण पुजारियों द्वारा की जा रही है, जो इस स्थान को और भी विशेष बनाते हैं.
ये भी पढ़ें:- भीलवाड़ा में जल्द लगेगा पं. धीरेंद्र शास्त्री का दिव्य दरबार, इस तारीख से शुरू होगी हनुमान कथा
चीनी यात्री ह्वेन सांग ने किया था उल्लेखइतिहासकार मधुसूदन व्यास के अनुसार, भीनमाल का अस्तित्व वैदिक काल से है और यह प्राचीन समय में गुर्जर प्रदेश की राजधानी रहा है. चीनी यात्री ह्वेन सांग ने अपनी यात्रा के दौरान इस नगर का उल्लेख किया, जिसमें उन्होंने इसे एक प्रमुख धार्मिक स्थल बताया. उनके अनुसार, यहां शैव, वैष्णव, जैन और बौद्ध धर्म के अनुयायी निवास करते थे, और नगर में 50 से अधिक देव मंदिरों का उल्लेख मिलता है.
भीनमाल का यह प्राचीन मंदिर न केवल धार्मिक आस्था का केंद्र है, बल्कि यह भारतीय संस्कृति और इतिहास का भी महत्वपूर्ण प्रतीक है. यहां का वातावरण और आस्था का माहौल लोगों को खींचता है, जो न केवल स्थानीय श्रद्धालुओं, बल्कि दूर-दूर से आने वाले भक्तों को भी आकर्षित करता है. महालक्ष्मी का विवाह स्थल होने के नाते, भीनमाल एक अद्वितीय धार्मिक अनुभव प्रदान करता है, जो श्रद्धा और भक्ति का प्रतीक है.
Tags: Hindu Temple, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : November 6, 2024, 07:35 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.