केबीसी के मंच पर गूंजा भरतपुर के ‘अपना घर आश्रम’ का नाम, मानव सेवा की मिसाल बने डॉ. भारद्वाज दंपति

Last Updated:October 20, 2025, 20:24 IST
भरतपुर स्थित ‘अपना घर आश्रम’ एक बार फिर राष्ट्रीय मंच पर छा गया जब इसके संस्थापक डॉ. बी.एम. भारद्वाज और उनकी पत्नी डॉ. माधुरी भारद्वाज ने ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के विशेष एपिसोड में शिरकत की. अमिताभ बच्चन ने दोनों समाजसेवकों का गर्मजोशी से स्वागत करते हुए उनके मानव सेवा कार्यों की सराहना की. इस दौरान एक प्रतिभागी ने हर सही उत्तर पर आश्रम को घी, आटा और चावल दान करने की घोषणा की, जिससे कुल 1500-1500 किलो सामग्री आश्रम को मिली.
भरतपुर समाजसेवा के क्षेत्र में अपनी अनूठी पहचान बनाने वाली संस्था अपना घर आश्रम भरतपुर एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा का केंद्र बनी है.आश्रम के संस्थापक डॉ. बी.एम. भारद्वाज और उनकी धर्मपत्नी डॉ. माधुरी भारद्वाज ने टेलीविजन के लोकप्रिय कार्यक्रम कौन बनेगा करोड़पति के विशेष एपिसोड में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.
इस मौके पर शो के होस्ट और बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने मंच पर दोनों समाजसेवकों का गर्मजोशी से स्वागत करते हुए उनके कार्यों की सराहना की. डॉ. भारद्वाज दंपति ने आश्रम की प्रेरणादायक यात्रा साझा की, कैसे उन्होंने समाज के उन असहाय और मानसिक रूप से कमजोर लोगों की सेवा के लिए अपना घर की नींव रखी.
जिन्हें परिवार या समाज ने ठुकरा दिया था आज यह संस्था न केवल भरतपुर बल्कि देश के कई हिस्सों में जरूरतमंदों के लिए मां की गोद और घर का साया बन चुकी है.इस विशेष एपिसोड में मानवीय सेवा की भावना को और मजबूत करने वाला एक अनूठा पल तब देखने को मिला जब कार्यक्रम के प्रतिभागी ने 15 प्रश्नों के सही उत्तर देकर जीत दर्ज की.
हर सही उत्तर के साथ प्रतिभागी की ओर से 100-100 किलो घी ,आटा और चावल अपना घर आश्रम को दान करने की घोषणा की गई. इस प्रकार कुल मिलाकर 1500 किलो गोवर्धन घी1500 किलो आटा और 1500 किलो चावल संस्था को भेंट किए गए. यह सहयोग गोवर्धन ब्रांड द्वारा अपने सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत किया गया.
संस्था के लिए यह सहायता न केवल आर्थिक रूप से सहारा बनेगी बल्कि वहां रह रहे सैकड़ों आश्रितों के भोजन प्रबंध में भी बड़ी भूमिका निभाएगी. डॉ. बी.एम. भारद्वाज ने इस मौके पर कहा कि यह सम्मान केवल उनका नहीं बल्कि उन सभी सेवाभावी लोगों का है. जो अपना घर परिवार से जुड़े हैं और निस्वार्थ भाव से मानवता की सेवा कर रहे हैं.
उन्होंने अमिताभ बच्चन गोवर्धन कंपनी और KBC टीम का आभार जताया कार्यक्रम का यह एपिसोड दर्शकों के लिए भावनात्मक और प्रेरणादायक दोनों साबित हुआ इसने एक बार फिर यह संदेश दिया कि सच्ची सेवा केवल शब्दों में नहीं बल्कि कर्मों में होती है.और भरतपुर का अपना घर आश्रम इसका जीवंत उदाहरण है.
First Published :
October 20, 2025, 20:24 IST
homerajasthan
अपना घर आश्रम भरतपुर KBC में सम्मानित, अमिताभ बच्चन ने समाजसेवा को सराहा