बार-बार बुआ से अजीब डिमांड कर रहा था भतीजा, मांग रहा था महंगी चीज, न मिलने पर कुछ यूं रूठा

Last Updated:March 15, 2025, 19:23 IST
Bhilawara News: बार-बार बुआ से डिमांड करना भतीजे को महंगा पड़ गया. पहले तो उसने बुआ से महंगी चीज मांगने की हर कोशिश कर ली, लेकिन बुआ ने देने से इनकार किया, तो गुस्साया युवक रूठ गया. वह ऐसा रूठा कि पुलिस तक हैरा…और पढ़ें
युवक को टॉवर पर चढ़ना भारी पड़ गया.
हाइलाइट्स
भतीजे ने बुआ से जमीन के कागजात मांगे.बुआ के इनकार पर युवक टॉवर पर चढ़ गया.मधुमक्खियों के हमले से युवक नीचे उतरा.
भीलवाड़ाः राजस्थान के भीलवाड़ा से हैरान करने वाली खबर सामने आई है. यहां एक युवक अपनी बुआ से बार-बार अजीब डिमांड कर रहा था. भतीजे ने इतनी महंगी चीज मांग ली थी, कि बुआ देने से मना कर रही थी. बुआ की मनाही भतीजे को बर्दाश्त नहीं हुई और उसने ऐसा कदम उठाया जिसे देखकर लोग दंग रह गए. पुलिस भी सूचना सुन कर भागते हुए एक मोबाइल टावर के नीचे जा पहुंची. पूरा गांव जुटा हुआ था और युवक अपनी डिमांड पर अड़ा हुआ था, लेकिन तभी ऐसी घटना घट गई कि युवक के लेने के देने पड़ गए. विस्तार से जानें…
भीलवाड़ा में युवक का हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला है. भीलवाड़ा जिले के आसींद थाना इलाके में जमीनी विवाद के चलते एक युवक टॉवर पर चढ़ गया. घटना के बाद आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई. वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर जा पहुंची. इस दौरान युवक ने जमीनी के दस्तावेज अपने रिश्तेदारों से दिलवाने की मांग की, लेकिन यूवक यह हाई वोल्टेज ज्यादा देर नहीं चल सका. क्योंकि की युवक के प्रदर्शन के दौरान मधुमक्खियों ने हमला कर दिया और घबराकर युवक टावर से नीचे उतर आया. पुलिस ने समझाइश कर मामला शांत करवाया.
आसींद कस्बे के भीलों की झोपडिया के रहने वाले सांवर भील की जमीन के कागजात उसकी बुआ गीता के पास रखे हुए थे. सांवर भील जमीन के ये कागजात लौटाने की लंबे समय से बुआ से मांग कर रहा था, लेकिन उसने कागजात नहीं लौटाए. इससे खफा होकर सांवर भील एनएच 158 स्थित बीएसएनएल आफिस में लगे मोबाइल टावर पर चढ़ गया. युवक के टावर पर चढ़ने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची.
पुलिस ने समझाइश के प्रयास शुरू किए, लेकिन सांवर पर कोई असर नहीं हुआ. इस बीच, अचानक मधुमक्खियों का झुंड टावर की ओर बढ़ा और युवक पर हमला कर दिया. इससे सांवर घबराकर टावर से नीचे उतर आया. सांवर ने बताया कि उसकी जमीन के कागजात बुआ गीता के पास रखे हुए है. कई बार मांगने के बाद भी अभी तक बुआ ने कागजात नहीं लौटाए. सांवर ने कहा उसके परिवार की हालत खराब है. कमाई का कोई जरिया नहीं है. सांवर ने मांग की है कि उसकी जमीन के कागजात बुआ गीता से उसे दिलवाए जाएं.
Location :
Bhilwara,Bhilwara,Rajasthan
First Published :
March 15, 2025, 19:23 IST
homerajasthan
बार-बार बुआ से अजीब डिमांड कर रहा था भतीजा, मांग रहा था महंगी चीज